सर्विलांस टीम रायबरेली द्वारा गुम हुए कुल-101 मोबाइल फोन(कीमत करीब-25 लाख रु0) बरामद कर सुपुर्द किये गये

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली आज दिनाँक 30 जून 2023 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा पूर्व में जारी किये गये लिंक के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनियों) के खो जाने की सूचनायें प्राप्त हुई थीं जिन पर कार्यवाही करते हुए सर्विलांस टीम रायबरेली द्वारा कुल-101 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को बुलाकर सुपुर्द किये गये । रायबरेली पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।

*बरामदगीः-* कुल-101 मोबाइल फोन- (आई फोन-2, वीवो-24, सैमसंग- 09, रेडमी-13,ओप्पो-18, रियलमी-15, इनफिनिक्स -3, टेक्नो- 8, नोकिया -1, आइटेल -1 हानर-01, मेट्रोला-01, एक्स सीडीएमआई-02, लावा-03) कीमत करीब-25 लाख रुपये। मोबाइल फोन इंसान के जीवन का अभिन्न अंग हो चुका है । ऐसे में मोबाइल खो जाने या चोरी हो जाने से कई कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है । यदि आपका मोबाइल खोया/चोरी हुआ है तो आप अपने घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से सम्बन्धित सूचना रायबरेली पुलिस को नीचे दिये गये लिंक/क्यूआर कोड के द्वारा दे सकते हैं । इस लिंक पर केवल उन्हीं प्रकरणों की सूचना दी जाये जिनमें मोबाइल जनपद रायबरेली में ही खोया/चोरी हुआ हो । आपके द्वारा दी गयी जानकारी के आधार आपका मोबाइल ट्रेस किया जायेगा ।

लिंक- https://forms.gle/HrxNuxabt1mSo6Y6A

*नोटः- पंजीकरण करते समय निम्न बातों का ध्यान रखें-*

1-इसे एफ.आई.आर. नहीं समझा जाये । एफ.आई.आर. करने हेतु यू0पी0कॉप एप का प्रयोग करें ।

2-गलत/बरामद जानकारी देने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

3-मोबाइल फोन संबंधित बिल की फोटो साफ-साफ अपलोड की जाये ।

4-अपने फोन/खोनें/चोरी/छीनें जाने की प्रगति जानने के लिये मोबाइल नम्बर 7839697420 (सर्विलांस सेल रायबरेली) से सम्पर्क कर सकते है ।

 

Related Articles

Back to top button