आपसी सौहार्द के साथ मना ईद उल अज़हा का पर्व, हजारों जानवरों की हुई कुर्बानी

इटावा। ईद उल अज़हा (बकरीद) का पर्व शहर में परम्परागत तरीके से आपसी सौहार्द के साथ मनाया गया। हजारो लोगों ने ईदगाह सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों मे बक़रीद की नमाज अदा कर एक दूसरे को बक़रीद की जहां बधाई दी वहीं मुल्क में आपसी भाईचारे और अमनचैन की दुआ की।

सुन्नी समाज की ईदगाह में ईद उल अज़हा बकरीद की नमाज मौलाना कमालुद्दीन अशरफी पेश इमाम ईदगाह ने अदा कराई। इस दौरान उन्होंने मुल्क में अमनचैन की दुआ करते सभी लोगों से मिलजुल कर बक़रीद मनाने की अपील की तथा कुर्बानी के महत्व पर रोशनी डाली। नमाजियों का ईदगाह में पहुंचना सुबह से ही शुरू हो गया था, पूरी ईदगाह नमाजियों से खचाखच भर गई। शासन प्रशासन के निर्देश के अनुपालम में मुस्लिम समाज ने सड़कों पर नमाज अदा नहीं की। ईदगाह खचाखच भर जाने के बाद नमाजियों ने आसपास की मस्जिदों में नमाज पढ़ी। ईदगाह में नमाज की व्यवस्था सेकेट्री डॉ. मोहम्मद अफजाल, कोषाध्यक्ष अब्दुल हन्नान मंसूरी द्वारा की गई। नमाज के बाद हजारों लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। नमाज की तैयारियों में मुसलमान सुबह से ही जुट गए। वहीं प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने नमाज को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। डीएम, एसएसपी सहित अन्य अफसरों ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज को ईद उल अजहा की गले लगाकर बधाई दी।

बक़रीद की नमाज विभिन्न मस्जिदों में अलग अलग समय पर हुई। कचहरी मस्जिद में व्यवस्थापक आदिल अख्तर की देखरेख में हाफिज ऐजाज अहमद ने नमाज पढ़ाई। शाही मस्जिद में हाफ़िज़ एजाज़ अहमद, सिंग्नल वाली मस्जिद में मुफ़्ती अनस नूर, मस्जिद पंजाबियान कटरा शहाब खां में मौलाना ज़ाहिद रज़ा, मस्जिद शाहगंज में मौलाना वाजिद अली, मस्जिद जिन्नातों वाली में हाफ़िज़ तौसीक़ अली, मस्जिद गरीब नवाज में कारी वासिल रज़ा, मस्जिद इस्लामिया बोर्डिंग में हाफ़िज़ शकील अहमद, मस्जिद कटरा पुर्दल खाँ में कारी अब्दुल क़दीर, मस्जिद पक्का तालाब में हाफिज फैजान चिश्ती ने नमाज पढ़ाई। इसके अलावा मस्जिद कुरैशियान नया शहर, मस्जिद दरगाह वारसी, मस्जिद कटरा पुर्दल खां, मस्जिद पचराहा, मस्जिद जिन्नातों वाली, मस्जिद काली कबरें, मस्जिद तकिया आजादगान सहित अनेक मस्जिदों में बकरीद की नमाज हुई। डीएम, एसएसपी, एएसपी, सीओ, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम ने सुन्नी ईदगाह पहुंचकर नमाजियों को बधाई दी।

अंजुमन हैदरी कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज नक़वी ने बताया कि शिया समाज की ईद उल अज़हा की नमाज चाणक्य होटल स्थित शिया ईदगाह में मौलाना सैयद अनवारुल हसन ज़ैदी इमामे जुमा इटावा ने अदा कराई। श्री जैदी ने कहा कि सभी मजहब के लोग मिलजुल रहें तभी देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि अल्लाह हमारे देश भारत को दुश्मनों की बुरी नजर से बचाये, देश और यूपी तरक्की करे और भारत की शान बरकरार रहे। श्री जैदी ने बकरीद पर किसी भी अधिकारी द्वारा शिया ईदगाह न आने पर नाराजगी जताई और कहा कि प्रशासन ईद बकरीद पर लगातार शिया समाज को नजरअंदाज कर रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शहर के कई प्वाइं टों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात किया, मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतिजाम किये गये। मस्जिदों वाले मार्गों पर नमाज के दौरान यातायात बन्द रहा, कुछ जगह रुट डायवर्जन भी किये गए। नगर पालिका की चेयरमैन ज्योति गुप्ता व ईओ विनय मणि त्रिपाठी द्वारा मस्जिदों के आसपास कलई का छिड़काव कराया गया। नमाज के उपरांत शहर में शुरू हुआ कुर्बानी का सिलसिला जो तीन दिन तक जारी रहेगा। हजारों लोगों ने अल्लाह की राह में कुर्बानी पेश की। शहर में हजारों की तादाद में बकरों की कुर्बानी हुई। मंहगाई के दौर में जो लोग बकरों की कुर्बानी नही करा सके उन्होंने भैंस की कुर्बानी में साझेदारी कर अल्लाह की राह में कुर्बानी पेश की। इस मौके पर राहत अकील, शावेज नक़वी, हाजी कमर अब्बास नक़वी, हाजी अरशद मरगूब, तनवीर हसन, राहत रिजवी, पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, पूर्व चेयरमैन संटू गुप्ता, मो. अल्ताफ, राजू गुप्ता, फरहान शकील, खादिम अब्बास, मो. आमीन, शेखर यादव, शफी अहमद, हाजी फजल यूसुफ, गुफरान अहमद प्रधानाचार्य, हाफिज मोहम्मद अहमद चिश्ती, जैनुल आबेदीन, कामरान खान, तारिक शम्शी, मोनू बशीर, डॉ. अयाज अली, डॉ. मरगूब, मुमताज चौधरी ने मुल्क में सुख शांति के लिए दुआ की।

Related Articles

Back to top button