प्रदेश में 11 जेल अधीक्षकों के तबादले,,,किसे कहाँ मिली तैनाती देखें सूची*

[28/06, 4:59 pm] +91 72528 65676: करहल मैनपुरी
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*करहल के सर्राफा व्यवसायी मुकेश कुमार वर्मा उर्फ बुल्ली के अचानक इटाबा से लापता होने पर परिवार में मचा हड़कंप*
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*खोजबीन में जुटे परिबारीजन व शुभ चिंतक व इष्टमित्र/करहल के सर्राफा मार्केट में राकेश कुमार मुकेश कुमार वर्मा की है सर्राफा की दूकान*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*इटाबा के चौगुर्जी स्थित अपने आवास से कल मंगलवार को सुबह 11बजे बलराम सिंह चौराहा से मटर लाने की कहकर गये थे*
🥦🥦🥦🥦🥦🥦🥦🥦🥦🥦🥦
*देर शाम तक वापस ना आने पर परेशान परिबारीजनो ने इटाबा शहर कोतवाली में दी सूचना/जांच में जुटी पुलिस*
💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧💧
*करहल के सर्राफा व्यवसायी राकेश कुमार वर्मा के छोटे भाई व योगेश वर्मा के बड़े भाई व कैलाश चन्द वर्मा के मझले पुत्र हैं मुकेश कुमार वर्मा*
🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸
*परिवारी जनों का कहना है कि यदि मुकेश कुमार वर्मा का कहीं कोई सुराग लगे या जानकारी मिली तो कृपया मेरे इस नंबर 8791861114 पर मुझे अवश्य सूचित करें*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
पत्रकार रामकिशोर वर्मा करहल मैनपुरी
[28/06, 6:37 pm] B16TE Neeraj Rajput Basarehar first: *बिग ब्रेकिंग्:-*

 

* प्रदेश में 11 जेल अधीक्षकों के तबादले,,,किसे कहाँ मिली तैनाती देखें सूची

⏩प्रेमचंद सलोनिया आगरा से जेल अधीक्षक जिला कारागार लखीमपुर खीरी बनाए गए

⏩ओमप्रकाश कटियार को गोरखपुर से सेंट्रल जेल आगरा का जेल अधीक्षक बनाया गया

⏩गाजीपुर के जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा को आगरा जिला जेल का जेल अधीक्षक बनाया गया

⏩मुरादाबाद जिला जेल के पीपी सिंह को बाराबंकी जेल का सुपरिंटेंडेंट बनाया गया

⏩उदय प्रताप मिश्रा को हरदोई से जिला कारागार अयोध्या का जेल अधीक्षक बनाया गया

⏩आरके मिश्रा को सेंट्रल जेल आगरा से कारागार मुख्यालय लखनऊ पर अटैच किया गया

⏩शशिकांत मिश्रा को अयोध्या से जिला कारागार मेरठ का जेल अधीक्षक मनाया गया

⏩उमेश सिंह को सुल्तानपुर से सेंट्रल जेल वाराणसी का जेल अधीक्षक बनाया गया

⏩कुंदन कुमार को बलरामपुर से बाराबंकी का जेल अधीक्षक बनाया गया

⏩कारागार मुख्यालय पर तैनात विनोद कुमार को बरेली जिला जेल का अधीक्षक बनाया गया

⏩दिलीप कुमार पांडे को गोरखपुर जिला कारागार का जेल अधीक्षक बनाया गया

⏩विनोद कुमार को जिला कारागार बरेली का जेल अधीक्षक बनाया गया

⏩दिलीप कुमार पांडे को जिला कारागार गोरखपुर से अटैच किया गया।

Related Articles

Back to top button