पशुपालक नदी में डूबकर लापता

भरथना, इटावा! भीषण उमसभरी गर्मी के चलते पालतू पशुओं को पानी पिलाने व नहलाने के लिए सेंगर नदी पर गया पशुपालक नदी में डूबकर लापता हो गया। समाचार लिखे जाने तक पशुपालक के नदी में लापता होने की सूचना पर भरथना-अछल्दा दोनों पुलिस समेत गोताखोर लापता पशुपालक की तलाश में जुटे हुए हैं।

स्थानीय कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नगला छोटे (साम्हों) निवासी अविवाहित सुरेन्द्र सिंह 45 वर्ष पुत्र मोहर सिंह बुधवार की दोपहर करीब एक बजे उमसभरी भीषण गर्मी में अपने पालतू पशुओं भैंस को समीप से गुजरी सेंगर नदी में पानी पिलाने व नहलाने गया था। इस बीच सेंगर नदी में अधिक पानी व तेज बहाव के कारण उसके पशु बहने लगे। जिस पर उसने स्वयं नदी में घुसकर बचाव करने का प्रयास किया। इसी बीच देखते ही देखते पशुपालक सुरेन्द्र सिंह भी तेज बहाव का शिकार होकर नदी में लापता हो गया। चूंकि घटना भरथना व अछल्दा (औरैया) थाना क्षेत्र के बॉर्डर की होने के कारण दोनों ही थानों की पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गयी और लापता पशुपालक की तलाश के लिए ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस/गोताखोर नदी में खोजबीन करने में जुट गये। घटना की सूचना से पशुपालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं समाचार लिखे जाने तक पशुपालक की तलाश नहीं हो सकी।

Related Articles

Back to top button