डीएम व एसपी ने बकरीद पर्व को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक

डीएम व एसपी ने बकरीद पर्व को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक

◾आपसी सौहार्द एवं शान्ति के साथ ईद-उल-अज़हा के पर्व को मनाने की अपील

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहार ईद-उल-ज्जुहा (बकरीद) को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में आये सभी सम्भ्रान्त नागरिकों का आह्वाहन करते हुए अपील की कि जिस प्रकार विगत वर्षों में सभी धर्मों के लोग आपसी भाई चारे से सभी त्यौहार मिल जुल कर मनाते रहे है, आगामी त्यौहार बकरीद को भी उसी तरह से कायम रखेंगें। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों को प्रसारित करने से बचे और कोई भी इस प्रकार की सूचना यदि उन्हे प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दे ताकि उस सूचना की जॉच करते हुए उसका निस्तारण कराया जा सके। उन्होने बताया कि शासन से स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि त्यौहारों को पारम्परिक ढंग से मनाया जाये और किसी भी प्रकार की नई परम्परा का आरम्भ न की जाये। उन्होने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खास तौर से त्यौहार के समय अपने-अपने क्षेत्रों में पानी, बिजली और साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर रखें। उन्होने सभी जनपद वासियों का ईद-उल-ज्जुहा (बकरीद) की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग मिल जुल कर इस त्यौहार को मनायें। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के त्यौहारों का एक ही मकसद होता है कि दूसरों की भावनाओं को आहत किये बिना हर्षोंल्लास के साथ त्यौहार को मनायें।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहार के समय सभी मस्जिदों एवं ईदगाह पर एक टीम गठित कर दी जाए जोकि दवाइयों के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि बकरीद पर बीमार पशुओं की बलि न दें, जिससे कि बीमारी फैलने की आशंका न रहे। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सभी क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से कहा कि आगामी दिनों में आने वाली बकरीद के दृष्टिगत सुरक्षा से सम्बन्धित सारी तैयारियां पूर्ण कर ली जाये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि सार्वजनिक सड़कों पर नमाज या अन्य किसी प्रकार के कार्य न किये जाये, प्रतिबन्धित जानवरों की कुर्बानी न की जाये, किसी प्रकार की अफवाह फैलाने सम्बन्धी मैसेज प्राप्त होते हैं, तो उसके सम्बन्ध में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को तत्काल अवगत कराया जाये। उन्होने समस्त सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों एवं पीस कमेटी के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में भाई चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपस्थिति धर्मगुरू व पीस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि जनपद में हम लोग त्यौहारो को आपसी सौहार्द व प्रेम के साथ मनाते हैं, कभी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटित हुई है, हम लोग इस बार भी आपसी भाई-चारे व प्रेम व सौहार्द के साथ आगामी त्यौहारों को मनायेेगें। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के पश्चात पशुओं के अवशेषों को मिट्टी में गड्ढा खोदकर अवश्य दफ़ना दिया जाए। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी लापरवाही बड़ी वारदात का कारण न बनने पाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष, समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित गणमान्य नगारिक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button