शुद्ध पेयजल पर आयोजित हुई कार्यशाला
शुद्ध पेयजल पर आयोजित हुई कार्यशाला
◾बताया- 70 फीसदी बीमारियां दूषित जल से हो रही, जागरूकता ही बीमारियां दूर करेगी
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
अछल्दा,औरैया। औरैया में पेयजल और स्वच्छता मिशन नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के तत्वाधान में चलाया जा रहे जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत विकासखंड अछल्दा के सभागार कक्ष में एक दिवसीय पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पेयजल को लेकर लोगों में जन जागरूकता (FHTC) कार्यक्रम के तहत शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के लिए लोगों को प्रेरित करना है।कार्यदाई संस्था जेपी मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट महाराजगंज के सहायक प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गिरिजा शंकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हमारे देश में आज भी 70% बीमारी जैसे उनकी 10 डायरिया कालरा आदि दूषित जल और गंदगी से होती है हमारे देश में 70000 लोग हुकवर्म से 65000 राउंडवर्म से होती हैं। जिससे हम अपनी आदतों में परिवर्तन करके बच सकते हैं।सहायक विकास अधिकारी(ISB) प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि दूषित पानी पीने की वजह से महिलाओं में वह बच्चों में जो जल जनित बीमारियां हो रही हैं। इससे बचाव और जल संरक्षण पर विशेष जोर देना होगा। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पवन कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम विकासखंड अछल्दा के प्रति ग्राम पंचायत राजस्व ग्राम में होना है, जिससे इस कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। यदि एक व्यक्ति शुद्ध पेयजल पर ₹65 खर्च करता है, तो उससे होने वाली बीमारियों से अपना ₹566 बचा सकता है।