रुपयों भरा थैला छीनने का मामला जांच में निकला फर्जी

रुपयों भरा थैला छीनने का मामला जांच में निकला फर्जी

 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

अछल्दा,औरैया। कस्बा के नहर बाजार स्थित सब्जी मंडी के थोक दुकानदार उधारी के पैसे दुकानदारो से वसूलते समय सोमवार को रुपयों से भरा थैला छिना लिए जाने का जो आरोप लगाया गया था वो पुलिस की जांच पड़ताल में फर्जी निकला है।जब कि मामला यह कि थोक दुकानदार छोटे सब्जी विक्रेता को माल देकर रुपए देने के बाबजूद भी उधारी के रुपए फर्जी तरीके से बकाया लिखकर जबरन बसूली गाली गलौज,धमकाते हुए करके करता था।आधा दर्जन से ऊपर पीड़ित दुकानदारों ने थाना पहुचंकर थोक दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी है।
सब्जी के थोक कारोबारी हरीगंज बाजार निवासी असलम उर्फ गुड्डा ने सोमवार को पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि 22 जून को चार आरोपितो ने मंडी में दुकान और कार्य करने को लेकर उसे मना करते हुए जान से मारने की धमकी और सोमवार को उधारी के रुपए बसूलने दौरान रुपयों से भरा थैला छिना लिए जाने का आरोप लगाया था।जो पुलिस जांच और बाजार के दुकानदारों से पूछताछ में फर्जी निकला है। सब्जी मंडी में दुकानें लगाने वालो में जीतेश कुमार, तोताराम, हिमांशु , छोटे, रवि,राहुल आदि दुकानदारो ने थाना पहुचंकर थानाध्यक्ष को लिखित शिकायती पत्र दिया कि हम सभी सब्जी मंडी में दुकान लगाते है।थोक दुकानदार असलम खां पुत्र उस्मान खां जो सब्जी देता था 19 जून तक का सभी ने हिसाब कर दिया था।21 जून से उनकी दुकान बंद हो गई कोई सब्जी नही ली गई।थोक दुकानदार सोमवार 26 को रजिस्टर लेकर फर्जी तारीखों की उधारी लिखे हुए धमकाते हुए रुपए मांग रहा था।दुकानदारों ने मंडी मालिकों को जानकारी दी जब रजिस्टर देखा गया तो फर्जी तरीके से हजारों रुपए लिखे हुए मिलने पर रजिस्टर ले लिया गया है।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार को रुपयों भरा थैला छिनाकर धमकी देने का मामला जांच में फर्जी पाया गया है।जब कि मामला कुछ और ही था।पीड़ित दुकानदारो ने जो शिकायती पत्र दिया है उसकी जांच की जा रही है दोषी मिलने पर कार्रवाई की जावेगी।

Related Articles

Back to top button