ग्राम संगठन लेखापाल का प्रशिक्षण संपन्न
बकेवर, इटावा! उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन का क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बकेवर में विकासखंड ताखा के ग्राम संगठन लेखापाल का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
सस्थान क़े आचार्य डॉ.सुरेश चंद्र राजपूत ने सभी कोसम्बोधित करते हुये कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाया है। संगठन में एकता होती है। गरीबी व बेरोजगारी इंसान को कमजोर बनाती है। समूह एवं समूह के द्वारा प्रदत रोजगार से महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान किया जाता है।
डॉ नंदकिशोर साह जिला मिशन प्रबंधक ने कहा कि महिलाएं समूह से जुड़कर अपनी भविष्य की रेखाओं को स्वयं निर्धारित कर रही है। अपनी मेहनत और लगन से नई-नई कीर्तिमान स्थापित कर जनपद का नाम रोशन कर रही है। प्रशिक्षण के माध्यम से मानसिक मजबूती, वित्तीय लेनदेन एवं वित्तीय सदुपयोग के लिए उनको तैयार किया जा रहा है। इससे इनकी गरीबी मूल रूप से खत्म हो सकेंगी।
प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि नई उम्मीद और विश्वास के साथ उनमें स्वय निर्णय निर्माण क्षमता का विकास भी हुआ है। ग्राम संगठन एक संगठन के रूप के समूह के पारदर्शी तरीके से कार्य करने के लिए स्तंभ के रूप में स्थापित है। बुक कीपर उसको और मजबूती प्रदान करता है।
इस अवसर पर प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी सदीप कुमार पुनिया,दीपक कुमार, डीआरपी अरुणा देवी बीआरपी, राधारानी एवं वंदना ग्राम संगठन लेखापाल मौजूद रही। विकास खंड ताखा से 38 ग्राम संगठन लेखापाल ने भाग लिया। मौके पर वंदना, प्रीति, निकी, पूनम रानी, सोनी मौजूद रही। सभी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया