“जैन संस्कार शिक्षण शिविर”के समापन पर प्रतिभागियों पर इनामों की वर्षा
*हर बच्चे को मिला"जिनवाणी" ग्रंथ *एक से बढ़कर एक पुरुस्कार पा बच्चे गदगद * आयोजक व सहयोगी भी सम्मानित
Madhav SandeshJune 25, 2023
_____
जसवंतनगर(इटावा)। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में 17 वर्षों से आयोजित हो रहे जैन संस्कार प्रशिक्षण शिविरों की श्रंखला में इस वर्ष आयोजित शिक्षण शिविर का समापन शनिवार रात बड़ी ही गरिमा और भव्यता के साथ हुआ।
इसमें कुल मिलाकर प्रतिभागी बच्चों और शिविर सहयोगियों को 300 से ज्यादा पुरस्कार आयोजन समिति ने वितरित किए। पुरस्कार भी छोटे-मोटे नहीं ,बल्कि काफी आकर्षक थे।
पुरस्कार शिक्षण कक्षाओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चों को प्रदान किए गए। बहुतेरे बच्चे अपनी प्रतिभा की दम पर कई- कई यानि एक दर्जन तक इनाम जीतने में सफल रहे।
महिला मुमुक्षु मंडल, पार्श्वनाथ प्रबंध समिति के सभी सदस्यों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया
सभी बच्चों को इंद्रजीत-शिवकांत जैन परिवार ने”जिनवाणी”प्रदान की,ताकि बच्चे जैन धर्म को पढ़ व जान कर धर्मपथ के मार्ग पर बढ़े।
पधारे विद्वानो अक्षय शास्त्री, हर्षित शास्त्री, उत्सव शास्त्री एवं अच्युतकांत शास्त्री के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सहयोगी मोनिका, मानो जैन, टिया जैन एवं शिविर की शिक्षिकाओं कृति जैन, क्षमा जैन, सौम्या जैन तथा लुधपुरा समाज की प्रेरक सहयोगी “अंजलि जैन” को सम्मानित किया गया।
शिविर प्रभारी आराध्य जैन व निकेतन जैन को सम्मानित करते उनके शिविर के प्रति समर्पण तथा उनकी बुद्धिमत्ता की उपस्थित जनसमूह ने जमकर प्रशंसा तथा आभार प्रकट किया।
शिविर दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं जिनवाणी में कल्पना जैन, निबंध में सृष्टि जैन, भाषण में रिया जैन, व कंठ पाठ प्रतियोगिता में स्वस्ति जैन प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभिन्न कक्षाओं में शिशु वर्ग में आध्या जैन, बाल वर्ग में सक्षम जैन, बाल वर्ग द्वितीय में आशी जैन, किशोर वर्ग में तनवी जैन व प्रौढ़ वर्ग में में मोनिका जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शिविर के समस्त कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर अपने टैलेंट को जोरदार से प्रदर्शित करने के लिए शिविर चैंपियन का खिताब सक्षम जैन, आशी जैन व तनवी जैन को मिला।
वितरित किए गए पुरस्कारों को महिला मुमुक्षु मंडल एवं शिविर सहयोगियों के सौजन्य से बच्चों में वितरण हुआ।
शिविर की हर तरफ प्रशंसा
____________
कार्यक्रम प्रभारी आराध्य जैन व निकेतन जैन ने बताया है कि इस तरह के संस्कार शिविर विभिन्न प्रदेशों के अनेक शहरों में आयोजित किए जाते हैं।उनका निरीक्षण बाहर से आए विशेषज्ञों की टीम करने आती है। ऐसी ही एक टीम यहां भी आई थी, जिसने जसवंत नगर के जैन संस्कार शिक्षण शिविर को “टॉप श्रेणी” में शामिल करते आयोजकों की प्रशंसा और उन्हें बधाई दी है। साथ ही ऐसे आयोजनों का क्रम निरंतर जारी रखने का आग्रह किया है।
कार्यक्रम में राजेशजैन, अमित जैन, गोल्डन, तन्मय जैन, अनुपम जैन, नवीन जैन,राकेश जैन, धर्म प्रकाश जैन, शिवकांत जैन, अभिषेक जैन,वैभव जैन, सुनील जैन टेलीकॉम, सुबोध जैन, विनोद जैन, अशोक जैन,प्रवीण जैन पिंटू, अक्षत जैन, नैतिक जैन, महावीर जैन, सुधा जैन, साधना जैन,अंजली जैन,तनिष्का जैन, ज्योति जैन, लता जैन, अमिता जैन, मोती रानी जैन, लाली जैन, स्नेहलता जैन, प्रियंका जैनआदि मौजूद रहे। रात आठ बजे शुरू हुआ समापन समारोह, मध्यरात्रि से कुछ पहले संपन्न हुआ।
*वेदव्रत गुप्ता
______
Madhav SandeshJune 25, 2023