मकान की किस्त न आने पात्र दुखी
लखना, इटावा। प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय के तहत नगर पंचायत लखना में पात्रों के द्वारा आवेदन किये जाने के बाद कुछ पात्रों की पहली किस्त तो आ गयी लेकिन कुछ पात्रों की किस्त अभी तक नहीं आई। बरसात में लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
नगर पंचायत लखना में चयनित पात्र आवेदकों के खातों में प्रथम किस्त 50 हजार रुपए की आ चुकी है। इस स्थित में लोगों ने अपने कच्चे मकानों को गिरा दिया उन्हें अब दूसरी किस्त पाने का इंतजार है। तो वहीं कस्बा के बाकी चयनित पात्रों के खातों में पहली किस्त अभी तक नहीं डाली गयी जिसके चलते लोग बेहद परेशान नजर आ रहे हैं।
वहीं कस्बा लखना के कुछ पात्र लोग ऐसे भी हैं। जिनके खातों में करीब 6 माह पूर्व एक किस्त आई तब से लेकर अब तक कोई किस्त नहीं डाली जा रही है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा प्लास्टिक लगाकर अपना जीवन यापन करते नजर आ रहे हैं। वहीं जब इस सम्बंध में प्रभारी परियोजना प्रबंधक डूडा विनयमणि त्रिपाठी से बात करनी चाही तो उनके मोबाइल पर सम्पर्क नहीं हो सका।