छात्रों को मिलेगा मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना का लाभ

सैफई, इटावा। मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना मे चार नए विश्वविद्यालयों को जोड़ने के साथ ही अब कुल नौ विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों को इस का लाभ मिलेगा। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से संबंधित एक मात्र चयनित कॉलेज चौ.चरण सिंह पी०जी० कॉलेज हैवरा इटावा है जिसे इस योजना हेतु चयनित किया गया है, मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना में बी.एस.सी कृषि के छात्रों को तीन हजार रूपये प्रतिमाह एवं एम.एस.सी. कृषि के छात्रों को छः हजार रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। विगत वर्षों से यह छात्रवृति योजना प्रदेश के अन्य पांच विश्वविद्यालयों एवं 23 महाविद्यालयों में चल रही थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बीते सोमवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में छात्रवृत्ति योजना में चार नए विश्वविद्यालय में कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय,रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को शामिल करने की घोषणा की थी। वही 37 नए महाविद्यालयों की सूची जारी कर दी गई है।

जिसमें चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा भी शामिल है।

चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज उप प्राचार्य डॉ फतेह बहादुर सिंह यादव ने बताया महाविद्यालय बी.एस.सी कृषि की कुल 704 सीटें है। जिसमें 2816 छात्र वर्तमान में अध्ययनरत हैं। एवं एम.एस.सी में कुल 176 सीटें हैं। जहां उत्तर प्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल,राजस्थान, हरियाणा,बिहार के छात्र एवं छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया इस योजना का लाभ उठाने के लिए एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिसकी अंतिम तिथि 30 जून रखी गई है। साथ ही महाविद्यालय में बीए,एम ए, बीकॉम,एमकॉम,एलएलबी,के भी प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं । इच्छुक अभ्यार्थी समय से प्रवेश ले सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button