इकलौते बेटे के पिता का शव पड़ा मिला
भरथना, इटावा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केहरी (बाहरपुरा) में शुक्रवार की सुबह उस समय कोहराम मच गया, जब इकलौते नावालिग बेटे के पिता का घर की चारपाई पर मृत शव पड़ा मिला। घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटना को लेकर ग्रामीण महिला-पुरुषों में तरह-तरह की चर्चायें शुरू हो गईं। गांव में संदिग्ध मौत की खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी अपने साथ फॉरेन्सिक टीम व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गये और घटनास्थल से आवश्यक सुबूत जुटाने के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक उमेश जाटव 35 वर्ष पुत्र स्व० छोटेलाल जाटव निवासी ग्राम केहरी बाहरपुरा 9 बर्षीय पुत्र साहिल जाटव का पिता था। ग्रामीणों के अनुसार मृतक उमेश को बीती रात्रि लगभग 8 बजे अन्हैया नदी पुल के निकट एक मैरिज होम में आयोजित शादी समारोह में देखा गया था। जिसके बाद रात्रि में उमेश अपने घर पहुँचा और घर में पड़ी चारपाई पर सो गया। जबकि उसकी पत्नी स्वीटी, बेटे साहिल को ऊपर छत पर ले जाकर सो गई। सुबह गांव में जगार होते ही उमेश की संदिग्ध मौत को लेकर ग्रामीण महिला-पुरुषों में तरह-तरह की चर्चाएं जोर पकड गई। मृतक क्षेत्र में कृषि मजदूरी करता था। प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी ने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।