पहली बोर्ड बैठक में 250 से अधिक प्रस्ताव पास
इटावा। नगर पालिका परिषद की पहली बोर्ड बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष ज्योति गुप्ता की अध्यक्षता में पालिका सभागार में आयोजित की गयीं। बैठक में मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया भी मौजूद रही। अध्यक्ष व सदर विधायक की मौजूदगी में शहर के विकास के लिए बनाए गए 10 प्रमुख प्रस्तावों के साथ सभासदों, पूर्व सभासद, अन्य नागरिकों की ओर से दिये गए 250 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयीं। इनमें जीर्ण शीर्ण पड़े 17 नलकूपों व उनकी बिल्डिंग के मरम्मत कार्य का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सर्वसम्मति से सदन में पास किया गया। इसके अलावा पालिका के जलकल, स्वास्थ्य विभाग, मार्ग प्रकाश व अन्य विभागों के खुले में पड़ी निष्प्रयोज सामग्री के रखने के लिए पालिका कैम्पस में पीछे भूमि पर टीन शेड हाल का निर्माण, पालिका स्टोर कक्ष 8 के क्षतिग्रस्त लेंटर मरम्मत कार्य कराने जाने तथा स्थलीय निरीक्षण के लिए एक पांच सीटर डीजल वाहन व विभागीय कार्य के लिए पांच कम्प्यूटर मय प्रिंटर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। एक करोड़ 64 लाख 82 हजार 952 रुपये मय जीएसटी व्यय कर शहर की प्रकाश व्यवस्था के लिए एलईडी लाइटें खरीदने का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा 4 करोड़ 69 लाख 57 हजार 648 रुपये मय जीएसटी से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए समबर्सिल पम्प व नलकूपों पर मरम्मत सामग्री खरीदने का प्रस्ताव भी पेश किया गया। साथ ही 27 लाख 72 हजार 880 रुपए सफाई व्यवस्था पर व्यय करने का प्रस्ताव दिया गया। कुछ सभासदों ने एजेंडे में उनके प्रस्ताव को शामिल न किए जाने का विरोध जताया जिस पर अध्यक्ष व विधायक ने अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी से जबाव मांगा और छूटे प्रस्तावों को अलग से एजेन्डें में शामिल करने की बात कही। इसके अलावा अन्य प्रस्तावों में पालिका की 439 हेक्टेयर जमीन साइबर थाना निर्माण के लिए पुलिस विभाग को देने व नेशनल हाईवे 92 के निर्माण के निर्माण के लिए ग्राम कस्बा इटावा व सिराजमऊ की भूमि सरकारी अधिग्रहण में देने का प्रस्ताव भी पारित करा लिया गया।
भ्रष्टाचार की जाँच को लिखेंगे डीएम को पत्र, रुकेगा वेतन
इटावा। पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच को लेकर पालिकाध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने कहा कि पालिका में किसी भी तरह से भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता ने उन्हें इसलिए चुना है जिससे शहर का विकास हो और लोगों को जरूरी सुविधाएं मिल सके ऐसे में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है उनके खिलाफ डीएम को पत्र भेजकर जांच कराई जाएगी। उन्होंने सभासदों की मांग पर पालिका सभागार में अलग से मीटिंगहाल बनवाने की मंजूरी दी। इसके अलावा शहर के सार्वजनिक स्थलों के साथ प्रत्येक वार्ड में दो से चार वाटर कूलर लगवाए जाने की बात भी कहीं। बैठक से पूर्व अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया, पालिकाध्यक्ष ज्योति गुप्ता को प्रतीक चिन्ह व बुकें भेंटकर स्वागत किया।