आईआईटियन बनने के लिए गेल उत्कर्ष सुपर 100 में सुमित को मिला प्रवेश

आईआईटियन बनने के लिए गेल उत्कर्ष सुपर 100 में सुमित को मिला प्रवेश

 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। गेल उत्कर्ष सुपर-100, कानपुर सत्र 2023-24 की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार सहार क्षेत्र के सुमित ने उत्तीर्ण कर लिया है। सुमित इंजीनियर बनने के अपने सपने से बस एक कदम दूर हैं। यह बात गेल उत्कर्ष सुपर 100 कानपुर के प्रोजेक्ट अधिकारी अरुण सिंह परिहार ने सुमित को भेजे ईमेल संदेश में कही है। बता दें कि गेल उत्कर्ष सुपर-100 एक आवासीय शैक्षणिक परियोजना है जो नारामऊ, कानपुर में स्थित है। यह मुफ्त भोजन, आवास और कक्षाओं के साथ जेईई (मेन और एडवांस) की तैयारी के लिए एक आवासीय कोचिंग कार्यक्रम है। 2023-24 बैच के लिए 1 जुलाई 2023 से शुरू होने वाले सत्र में स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार से इसी वर्ष इण्टरमीडिएट परीक्षा 86.2 प्रतिशत अंकों से पास करने वाले छात्र सुमित कुमार आईआईटियन बनने के लिए पढ़ाई करेंगे।सहार क्षेत्र के गांव निवादा धांधू निवासी सुरेन्द्र कुमार मेहनत मजदूरी करते हैं। आपके दो बेटे और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है जबकि बड़ा बेटा बीएससी फाइनल में है। छोटे बेटे सुमित कुमार ने इस कार्यक्रम के लिए अप्रैल माह में आवेदन किया था। 21 मई को आगरा में टेस्ट हुआ। 02 जून को परिणाम घोषित हुआ जिसमें कुल 700 अभ्यर्थी पास हुए। 12 जून को साक्षात्कार हुआ जिसमें केवल 100 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए जिन्हें 20 जून को प्रवेश मिला। अब वह 1 जुलाई से वहीं रहकर अपनी पढ़ाई करेंगे।

Related Articles

Back to top button