तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा, कलशारोहण कार्यक्रम सम्पन्न
इटावा। पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर एसडी फील्ड में त्रिदिवसीय वेदी प्रतिष्ठा व कलशारोहण समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। अल्पसमय में बनकर तैयार हुआ नवनिर्मित जिनालय में आज मंत्रोच्चारण के साथ श्रीजी को विराजमान किया गया।
19 जून से 21 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रथम दिन पालकी यात्रा, घटयात्रा चौत्यालय से गाजे बाजे के साथ दो पालकी में चन्द्रप्रभु वमुनि सुब्रतनाथ भगवान को इन्द्र लेकर नवीन मंन्दिर पहुंचे। दूसरे दिन नव निर्मित मन्दिर में अभिषेक, शांतिधारा याज्ञ मंडल विधान, वेदी शुद्धि के मंत्रोच्चार के साथ की गयी। जिसमें सौधर्म इन्द्र अमित जैन दिल्ली, कुवेर इन्द्र दीपक जैन, यज्ञनायक, सानत कुमार इन्द्र कमलेश जैन दिल्ली, महेन्द्र इन्द्र बनने का सौभाग्य वैभव, दिलीप जैन को प्राप्त हुआ। इसके साथ ही स्वर्ण सौभाग्यवती, सौभाग्यवती इन्द्रिाणियों द्वारा वेदी उदघाटन आदि की क्रियायें की गयी। त्रिदिवसीय कार्यक्रम की द्रव्य सामिग्री विनय कुमार-विनीता जैन, आगरा द्वारा प्रदान की गयी। कार्यक्रम में ध्वजारोहण पुष्प कुमार जैन, दीप प्रज्जवलन देवेन्द्र जैन व चित्र अनावरण विमल जैन द्वारा किया गया। समस्त क्रियायें आगरा से पधारे पं. राकेश भैया द्वारा सम्पन्न करायाी गयी।
कार्यक्रम के ंअंतिम दिन मूलनायक सहित आगरा पंचकल्याणक से प्रतिष्ठित होकर आयी पांच नवीन मूर्तियांे को विधि विधान स्थापित किया गया। मन्दिर की एकमात्र वेदी व शिखर का निर्माण सुमन जैन द्वारा अपनी सुपुत्री पल्लवी जैन की स्मृति में कराया गया। साथ ही सवा पांच फीट उतंग कलश व सवा नौ फीट ऊॅचा ध्वज भी स्थापित किया गया। अंत में बाहर से आए सभी पात्रों व भक्तों का अध्यक्ष सुबोध कुमार जैन व उनकी कमेटी द्वारा सम्मान व आभार व्यक्त किया।