अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा थाना महराजगंज का अर्ध-वार्षिक निरीक्षण किया गया
माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव
रायबरेली आज दिनाँक 20 जून 2023 को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री नवीन कुमार सिंह द्वारा थाना महराजगंज का अर्ध-वार्षिक निरीक्षण किया गया, जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम थाना महराजगंज में पहुँचकर मान-प्रणाम ग्रहण करते हुये गार्द का निरीक्षण किया । थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये,कार्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव व आगन्तुक रजिस्टर,हवालात,मालखाना रजिस्टर,त्यौहार रजिस्टर व माल के रख-रखाव का निरीक्षण किया गया । इसी क्रम में शस्त्रागार ,हवालात बैरिक,शौचालय और आगन्तुक कक्ष,मुकदमाती मालों आदि का निरीक्षण करते हुए उनको सुव्यवस्थित व साफ-सफाई से रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा जहां कहीं भी कमियां पायीं गयीं तो सम्बन्धित को सख्त हिदायत देते हुए त्वरित सुधार करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान शौचालय,हवालात,मेस,पेयजल व्यवस्था,बैरक,आगन्तुक कक्ष आदि की साफ-सफाई अच्छी पाई गयी। तत्पश्चात थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे,सीसीटीएनएस/आईजीआरएस पोर्टल, कार्यालय के अभिलेखों/शस्त्रों के रख-रखाव की समीक्षा की गयी । थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिशों तथा जमीनी विवादों का चिन्हांकन कर निरोधात्मक कार्यवाही करने,अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिये गये तथा थाना स्थानीय पर सैनिक सम्मेलन करके कर्मचारियो की समस्याओं से अवगत होकर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । थाने पर उपस्थित प्रभारी निरीक्षक/उप-निरीक्षक/विवेचकों से विवेचनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ करते हुये लम्बित विवेचनाओं को त्वरित /समयबद्ध /निष्पक्षतापूर्वक निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एन्टी रोमियो चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक महराजगंज तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे।