केवर इटावा। कस्बा के भरथना रोड स्थित राम जानकी मंदिर के समीप सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं प्राण प्रतिष्ठा के समापन के पश्चात आयोजकों द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन। जहां हजारों श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया।,,,

बकेवर इटावा।

कस्बा के भरथना रोड स्थित राम जानकी मंदिर के समीप सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं प्राण प्रतिष्ठा के समापन के पश्चात आयोजकों द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन। जहां हजारों श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया।,,,

भंडारे के दौरान राम जानकी मंदिर के सदस्यों तथा युवा महाकाल संगठन के कार्यकर्ताओं के सहयोग से भंडारे के प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भक्ति गीतों के साथ रिमझिम बारिश के चलते सुचारू रूप से चलता रहा।,,,

संचालित भंडारे में सब्जी पूङी तथा हलुआ का प्रसाद वितरण किया गया। जहां हजारों श्रद्धालुओं ने हलवा पूरी का प्रसाद ग्रहण किया।,,,,

*भंडारे के सफल आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष बकेवर विवेक यादव सन्नी, युवा छात्र संघ नेता आदित्य मोहन शर्मा, महाकाल युवा संगठन के कार्यकर्ता सनी ठाकुर, नरेंद्र यादव, बृजनंदन महाराज, केशव शर्मा, योगेश चौधरी एडवोकेट, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।,,,*

भंडारे में पधारे हजारों श्रद्धालुओं का परीक्षित सत्य प्रकाश चौधरी एवं गीता देवी चौधरी ने आभार व्यक्त किया।,,,

Related Articles

Back to top button