चार घरांे मंे हुई लाखांे की चोरी का नहीं लगा सुराग

 

बकेवर, इटावा। थाना क्षेत्र के 2 गांव के 4 घरों में हुई लाखों की चोरी के मामले में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले चोरों के बारे में पता लगाने के प्रयास में जुटी है। पुलिस की कुछ टीमें बनाकर सुराग रसी के लिए लगाई गई हैं। दोनों गाँवों की चोरी की वारदात के पुलिस ने दो मामले दर्ज किये हैं।

बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुनैठा ग्राम पंचायत के मजरा भिटारा गांव में एक रिटार्यड इनकमटैक्स अधिकारी इलाकेदार सिंह यादव के घर में व नगला मिलक गाँव एक सिपाही सहित तीन लोगों घरों में रविवार की रात्रि में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर चारों घरों से तीन लाख नकदी सहित तकरीबन 20 लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ले गए। 24 घंटे के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ उक्त मामले में खाली है। डॉग स्क्वायड टीम से भी कोई सुराग चोरों के बारे में अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस चोरों के मामले में अभी तक अंधेरे में ही तीर चला रही है। हालाँकि बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणबहादुर सिंह ने बताया चोरी की वारदात का सुराग लगाने के लिए पुलिस की कुछ टीमें बनाकर लगाई गई हैं जो क्षेत्र में सुराग रसी में जुटी हैं बहुत जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा। थाना पुलिस ने चोरी वारदातों के मामले में सन्तोष यादव निवासी भिटारा व नगला मिलक निवासी रामस्वरूप की तरफ से मिले प्रार्थना पत्रों पर दो मामले चोरी के दर्ज किए हैं।

Related Articles

Back to top button