बोर्ड की पहली मीटिंग में कई अहम प्रस्ताव हुए पास
बोर्ड की पहली मीटिंग में कई अहम प्रस्ताव हुए पास
◾नगर पंचायत फफूँद की पहली बोर्ड की बैठक सम्पन्न
◾नगर में बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पानी की दो टंकियाँ।
◾नुमाइश मैदान में लगेगा बकरी बाजार व थोक सब्जी व फल मंडी।
◾सर्वसम्मति से पास हुए सभी प्रस्ताव।
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
फफूंद,औरैया। सोमवार को नगर पंचायत में पहली बोर्ड की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से कई अहम प्रस्ताव पास हुये जिसमें नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व दो पानी टंकिया तथा सड़को का निर्माण व लाइटें लगाने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुए।सोमवार को फफूंद नगर पंचायत कार्यालय में चैयरमैन अनवर क़ुरैशी की अध्यक्षता में बोर्ड की पहली बैठक हुई जिसमें नगर एवं क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पानी की दो टंकिया बनाने का प्रस्ताव पास हुए इसके अतिरिक्त नुमाइश मैदान में थोक सब्जी व फल मंडी व बकरी बाजार लगवाने तथा प्रत्येक वार्ड में सड़कों का जाल,धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक जगहों पर बाटरकूलर लगवाने का कार्य और वार्डों में दो दो सोलर लाइटें लगवाने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुये।बोर्ड की बैठक में वार्ड ज़ुबैरी के सभासद शब्बीर क़ुरैशी ने थाना के पास बने सामुदायिक केंद्र का विस्तारीकरण का प्रस्ताव दिया।नगर में विकास के सभी अहम प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी विजय सक्सेना,वशिष्ठ लिपिक रिजवान क़ुरैशी,सभासद मुइनुद्दीन राईन, राजीव कठेरिया,गौरव ,अशोक, अनुराग,राजीव राजपूत,अपर्णा तिवारी,रसीदा बेगम,नाजमा,आरती सहित आदि सभासद मौजूद रहे।