नकली नोट बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

इटावा। बरेली-ग्वालियर हाईवे पर बसरेहर थाना पुलिस ने कल्ला बाग तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान 2 लाख 32 हजार 100 रुपये के कुल 1689 नोट बरामद कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया। इनकी उम्र 25 से 31 वर्ष है। ये नकली नोटों को असली रूप में न सिर्फ उपयोग कर रहे थे बल्कि विभिन्न शहरों में लोगों को लालच देकर कम पैसे में बेच रहे थे। बरामद नोटों में 100 रुपये के नोटों की संख्या सर्वाधिक है। इसके अलावा बड़ी संख्या में 200 के नोट और 500 व 2000 का एक-एक नोट है। जबकि गुजरे डेढ़ वर्ष में साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक के नोट व्यापारियों के जरिये बाजार में चला चुके हैं। गिरफ्तार पांच आरोपितों में ऐसे ही फिरोजाबाद के तीन व्याापारी शामिल हैं। ये चूड़ी, कांच का कारोबार करते हैं। आरोपितों के पास से कार, पैनकार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। आरोपित इसी कार से फिरोजाबाद, मैनपुरी व इटावा में नकली नोटों की सप्लाई करने के लिए निकले थे।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार की रात बसरेहर थाना अंतर्गत जब बसरेहर थाना पुलिस गस्त पर थी, तब उसको सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली नोटों के साथ इटावा होते हुए लखनऊ की ओर जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने कल्ला बाग तिराहे पर चेकिंग में कार से माहिन आलम पुत्र कमर आलम निवासी म. नं. 38 गली इमामबाडा थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद, जीसान अली पुत्र नौशाद अली सिद्दकी निवासी मकान नं. 92 चौकी गेट छतरी वाला कुआ थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद, मो. तलहा पुत्र रहिसुद्दीन निवासी मोहल्ला सिजरान गली नं. तीन मकान नं. 86 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद, राजकिन पुत्र मो. शमशाद निवासी मिन्टो रोड सकूर की डंडी थाना कमला मार्केट नई दिल्ली व जुबैर उर्फ सोनू पुत्र यूनुस मनिहान निवासी काली नदी रोड फैसलाबाद थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर को नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button