मौसम विभाग उत्तर प्रदेश से होकर निकलेगा चक्रवाती तूफान 15 जून को गुजरात से टकराएगा बिपरजायॅ तूफान गुजरात में हाई अलर्ट जारी किया सभी को सतर्क रहने की सलाह दी एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई

ब्रेकिंग न्यूज़

मौसम विभाग

उत्तर प्रदेश से होकर निकलेगा चक्रवाती तूफान

15 जून को गुजरात से टकराएगा बिपरजायॅ तूफान

गुजरात में हाई अलर्ट जारी किया सभी को सतर्क रहने की सलाह दी

एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी ग

भारी बारिश और तेज तूफान का अलर्ट जारी

इस तूफान का असर आधे हिंदुस्तान में देखने को मिलेगा

उत्तर भारत

कई राज्यों में 18 जून से लेकर 21 जून तक इस नाए तूफान से भारी बारिश देखने को मिलेगी कई इलाकों में

हिमाचल प्रदेश , लद्दाख .जम्मू – कश्मीर .उत्तराखंड . पंजाब , हरियाणा ,पश्चिम उत्तर प्रदेश व दिल्ली एनसीआर

👆
इन इलाकों में 14 जून या 15 जून से दोपहर बाद या रात के समय में धूल भरी आंधी के साथ हल्की – फुल्की बूंदाबांदी या कुछ इलाकों में थोड़ी देर के लिए तेज बारिश होगी ये एपिसोड देखने को मिलेगा 17 जून तक

कड़ाके की धूप भी निकलेगी कड़ाके की धूप के बीच बादलों की आवाजाही भी देखने को मिल सकती हैं

13 जून से दोपहर बाद बादलों की कुछ आवाजाही देखने को मिल सकती है

तेज हवाओं का जोर जारी रहेगा

उत्तराखंण्ड , पंजाब ‘ हरियाण , राजस्थान , पश्चिम उत्तर प्रदेश व दिल्ली एनसीआर

18 जून से कई इलाको में ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ

अब मानसून के बारे में बात कर लेते हैं मानसून धीरे – धीरे आगे की और बढ़ता हुआ

Related Articles

Back to top button