जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जैतापुर स्थित गौशाला का निरीक्षणकर दिए निर्देश 

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जैतापुर स्थित गौशाला का निरीक्षणकर दिए निर्देश

गोवंशो को समय से चारा, पानी दिया जाए जिससे कोई गोवंश भूखा न रहने पाए – नेहा प्रकाश 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जनपद की जैतापुर स्थित गौशाला का निरीक्षण करने के दौरान गोवंशो का पूजन कर गुण व चारा खिलाया। उन्होंने चारा, दाना, पानी, छाया, टीन शेड, खड़ंजा आदि को देखा और निर्देश दिए कि गोवंशो को बैठने के लिए छायादार वृक्षों का रोपण किया जाए तथा पीने के पानी के टैंक की समय-समय पर सफाई की जाए जिससे उसमें गंदा पानी एकत्रित न हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गोवंशो को समय से चारा, पानी दिया जाए जिससे कोई गोवंश भूखा न रहने पाए। उन्होंने समय-समय पर आवश्यकतानुसार टीकाकरण कराए जाने के भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सक द्वारा किए जाने वाले भ्रमण के अंकन संबंधित पंजिका को भी देखा और कहा कि यह भी अंकित किया जाए कि कितने गोवंशो को दवा आदि दी गई है और क्या-क्या बीमारी पाई गई। उन्होंने गोवंशो की आमद एवं किसी के द्वारा ले जाए जाने वाले गोवंशो का पूरा विवरण रखा जाए। उन्होंने गौशालाओं में बंद पड़े गोबर गैस प्लांट को संचालित किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्लांट के संचालन से गौशाला में रोशनी आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि गौशाला परिसर में काफी भूमि ऐसी है जहां नेपियर ग्रास लगाई जाये और हरा चारा मिल सके, इसके लिए वरसींग आदि भी बोई जाए जिससे गोवंश को हरा चारा मिल सके।उक्त अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मंसा यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button