शुक्रवार परेड/पुलिस लाइन निरीक्षण
माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव
रायबरेली आज दिनांक 09 जून 2023 को शुक्रवार की परेड के अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में सर्वप्रथम परेड मान-प्रणाम ग्रहण करते हुए उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की परेड का निरीक्षण किया गया । इसी क्रम में पुलिस लाइन परेड में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को दंगा निरोधी उपकरणों को चेक करते हुए निर्धारित समय में इन उपकरणों से सुसज्जित होकर दंगा नियन्त्रण करने का अभ्यास कराया गया तथा सभी को सदैव दंगा निरोधी उपकरणों से निर्धारित समय में ही सुसज्जित होकर ड्यूटी पर जाने के लिए साफ-सुथरी वर्दी धारण करने,पुलिस विभाग की गरिमा बनाये रखने तथा जनता की समस्याओं को नम्रतापूर्वक सुनकर निष्पक्ष व त्वरित कार्यवाही करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश व हिदायतें भी दी गयी।
इसी क्रम में महोदय द्वारा मोटर वाहन शाखा/112-पीआरवी वाहनों/उपकरणों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये ।
1. टू-व्हीलर पीआरवी पर तैनात कर्मचारीगण को रात्रि में रिफ्लेक्टर जैकेट पहनकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया ।
2. पीआरवी पर तैनात सभी कर्मचारीगण को पीआरवी वाहनों का समुचित रखरखाव,साफ-सफाई, मेडीकल किट दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
3. ईवेन्ट रजिस्टर पर जनपद के विभिन्न थानों द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसके उपरान्त महोदय द्वारा मोटर वाहन शाखा/भोजनालय/आवासीय बैरिक/पुलिस लाइन परिसर/ निर्माणाधीन बैरिक/भवनों का निरीक्षण/वर्दी स्टोर/ शास्त्रागार/कैश कार्यालय/ रेडियो शाखा आदि की साफ-सफाई/अभिलेखों के रख-रखाव का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक रायबरेली के नेतृत्व में जनपद के सभी थानेदार और क्षेत्राधिकारी गण ने शुक्रवार की परेड में हिस्सा लिया। इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास, शस्त्र खोलने, बंद करने, वेपन हैंडलिंग, शस्त्र के साथ, खाली हाथ दौड़ने जैसी टैक्टिकल प्रतियोगिता आयोजित हुई। परेड कार्यक्रम में डायल 112, नियंत्रण कक्ष, फॉरेंसिक टीम, फायर ब्रिगेड टीम, आर्मरी और पुलिस लाइन तथा कार्यालय की सभी शाखाओं ने हिस्सा लिया।