ब्लॉक संसाधन केंद्र मामन पर किया गया हमारे बच्चे हमारा आंगन कार्यक्रम का आयोजन
14 शिक्षकों,10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व 20 से अधिक बच्चों को किया गया सम्मानित *बीईओ वीरेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया
ऊसराहार(घनश्याम शर्मा)। तीन से छह वर्ष के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें।
यह बात ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान खंड विकास अधिकारी यदुवीर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है। उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। बाल विकास परियोजना अधिकारी मनीष चौरसिया ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जा रही है। बच्चों में बुनियादी कौशल विकास के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र मामन में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन बीईओ वीरेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ यदुवीर सिंह व विशिष्ठ अतिथि बाल विकास अधिकारी मनीष चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में 14 शिक्षकों 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र पर स्कूल रेडिनेस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
बाल वाटिका के बच्चों को सम्मानित किया गया।बीईओ बीरेंद्र पटेल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।संचालन एआरपी बीरेंद्र कमल ने किया।इस मौके पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण ज्ञानेंद्र सिंह ,एआरपी शैलेंद्र यादव,अनिल दुबे,विनय कुमार,अनमोल कुशवाहा,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।