ताखा सुपर किंग ने सेमीफाइनल में जगह बनाई
ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)।ताखा सुपरकिंग ने 40 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।सोमवार को ताखा और भरथना के मध्य सेमी फाइनल का मैच होगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय शिक्षकों की छठवीं बेसिक शिक्षक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन महात्मा ज्योत्बाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा। छठवें दिन ताखा सुपरकिंग और ताखा लाइंस के मध्य मैच खेला गया।संयोजक जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक ने टॉस उछाला।ताखा सुपरकिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।ताखा सुपर किंग टीम ने अमन भदौरिया और विपिन चौहान की 53 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत निर्धारित 16 ओवर में 167 रन बनाए।जवाब में उतरी ताखा लाइंस की टीम 127 रन बना सकी और 40 रन से मैच हार गईं।ताखा सुपर किंग की तरफ से ओपनर बल्लेबाज अमन ने 42,शिब्बू राजपूत ने नाबाद 33,विपिन ने 31 रन बनाए।प्रदीप बघेल ने 2 विकेट,अमित सुबोध और मुनीश ने एक एक विकेट लिया।ताखा लाइंस की तरफ से ओपनर बल्लेबाज अनुराग ने नाबाद 44 रन,प्रबल ने 41,शुभम आर्य ने 19,सुशील ने 10 रन बनाए।प्रभाकर ने 2 विकेट रविकांत और राघवेंद्र ने एक एक विकेट लिया।टूर्नामेंट के संयोजक जिला व्यायाम शिक्षिका प्रमिला पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया। लल्लन व हर्ष ने अंपायरिंग और सौरभ अवतार व अर्पित ने स्कोरर की भूमिका निभाई।प्रदीप यादव ने कमेंटेटर की भूमिका में रहे।इस मौके पर सहसंयोजक राजेश जादौन,अवधेश सिंह राठौर,अजय यादव,अमित यादव,नृपेंद्र चतुर्वेदी,वेदप्रकाश,प्रदीप कुमार समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहे।