जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाए जाने पर बाबरपुर में हुआ विरोध प्रदर्शन
जैन समाज के लोगों ने दुकाने बंद कर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अजीतमल( औरैया )।जैन समाज के पवित्र धार्मिक स्थल सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाए जाने पर पूरे देश में जैन समाज के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी के चलते अजीतमल – बाबरपुर में भी जैन समाज के लोगों ने झारखंड सरकार के इस निर्णय के विरोध में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
बुधवार को अजीतमल तहसील क्षेत्र के बाबरपुर, अनंतराम कस्बे के जैन समाज के लोगों ने एकत्र होकर बाबरपुर कस्बे के जैन मंदिर पर पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में समाज के लोगों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई बैठक के बाद व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया जैन समाज के आव्हान पर स्थानीय लोगों में महिलाओं और पुरुषों के साथ कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए हाथो में सम्मेद शिखर को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग लिखी पट्टी लेकर, नारे बाजी करते हुए अजीतमल तहसील पहुंचकर केंद्र सरकार व झारखंड सरकार को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह को सौंपकर सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल को सुरक्षित रखने की मांग की । इस दौरान जैन समाज की श्रीमती मोती जैन ने कहा शिखर जी हमारा प्राचीन तीर्थ स्थल है झारखंड सरकार ने उसे पर्यटन स्थल घोषित करने का जो निर्णय लिया है वह वह गलत है सरकार अपना निर्णय वापस ले और उसे पवित्र जैन तीर्थ स्थल घोषित करें ।
इस दौरान आनंद जैन,रमेश चंद जैन, शेलू जैन, मनोज जैन,सुमलेश जैन, बंटू जैन ,राम कुमार जैन, जितेंद्र जैन, राजीव जैन, शशी जैन ,अनीता जैन , लक्ष्मी जैन, सरिता जैन ,ममता जैन, मुन्नी देवी, कंचन माला ,मोती जैन ,शोभित जैन, कस्तूरी जैन, शारिका जैन, सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।
योगेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट