पीएम मोदी ने आज अपने मेगा दौरे पर किया नागपुर में छठी वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का उद्घाटन, देखें पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेगा दौरे के तहत महाराष्ट्र और गोवा में सौगातों की बरसात करने जा रहे हैं।  आज सुबह पीएम नागपुर में छठी वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का उद्घाटन कर चुके हैं।

इसके बाद देश के सबसे विशाल 701 किलोमीटर लंबे समृद्धि एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे।  शाम को गोवा में आधुनिक सुविधाओं से लैस अत्याधुनिक मोपा एयरपोर्ट का अनावरण भी शामिल है।  पीएम मोदी ने आज मेगा प्रोजेक्ट के तहत देश को करीब 75 हजार करोड़ की सौगात दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र और गोवा के दो राज्यों के दौरे पर हैं। आज वे यहां कई बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नागपुर में देश की छठी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस और नागपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई।

उन्होंने नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली छठी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। सरकार अगले साल वित्त वर्ष तक कम से कम 35 वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। इस समय सीमा में अभी आठ महीने बाकी हैं।

Related Articles

Back to top button