जौनई बॉर्डर पर वाहन चेकिंग में स्कॉर्पियो से 32 लाख रुपए बरामद
फोटो- पकड़े गए नोटो के साथ एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी। तथा वह स्कॉर्पियो जिससे रुपए मिले
जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर यहां हायवे पर चल रही वाहनों की चेकिंग में एक स्कॉर्पियो गाड़ी से स्कॉर्पियो गाड़ी से 32 लाख ₹5000 की नगदी बरामद हुई है।
यह एक डेयरी फार्म का पैसा लेकर जा रही थी।यहां जौनाई बॉर्डर के जसवंतनगर,मैनपुरी और फिरोजाबाद की सीमा पर रुपयों की यह बरामदगी हुई है। बरामद नगदी को सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर नोटों के गड्डियां गिनवाकर उन्हे सौपा दी गई। शुकवार की सांय साढे चार बजे जोनई बॉर्डर पर क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा इंसपेक्टर रण बहादुर सिंह और क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार मय पुलिस बल के वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तो आगरा की ओर से अकवरपुर कानपुर जा रही स्कारपियो गाड़ी नंबर यूपी, 77 एएच 9001 की चेकिंग की गई। उसमे यह रुपया बरामद हुआ। गाड़ी का ड्राइवर अहमद पुत्र शौकत अली निवासी जरार, तहसील बाह, जिला आगरा रुपया ले जा रहा था। उसके साथ चल रहे कर्मचारी थान सिंह पुत्र बाबूराम निवासी अकवरपुर, कानपुर देहात ने बताया कि यह पैसा भोले बाबा दूथ डेरी आगरा का है। बह चिलर प्लांट चलाते है। दौड़ का पैसा लेकर बह आ रहे थे । पुलिस अफसरों ने इस बरामदगी के तुरंत बाद सेल टैक्स विभाग के असिस्टेड कमिश्नर राजेन्द्र पटेल को सूचित किया गया। वह जौनई आये और रुपयों को सुपुर्दगी में ले लिया। बताते है कि जोनई बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह से ही कड़ी चेकिंग चल रही थी। इस दौरान लगभग 150 वाहन चेक किये गये। इनमें दो दिनों के अंदर 17 वाहनों को हूटर प्रयोग करने के आरोप में उनका चालान किया गया है। बाद मे उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बधु भी मौके पर पहुॅच गई ,उन्होने प्रशासन के उच्च अधिकारियो को भी सूचित कर दिया।
*वेदव्रत गुप्ता