जहां-जहां भाजपा नेता और मंत्री जा रहे, डिंपल की जीत का आंकड़ा बढ़ रहा : शिवपाल

 *अपने ग्रह नगर में शिवपाल ने घर-घर दस्तक दी *सवेरे से देर रात तक 50 से ज्यादा जगह संपर्क अभियान

जसवंतनगर (इटावा)। विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि जहां-जहां भाजपाई नेता और मंत्री चुनाव प्रचार में जा रहे हैं ,वहां वहां डिंपल यादव की भारी जीत सुनिश्चित हो रही है ।क्योंकि इन भाजपाइयों को देखकर लोगों को महंगाई ,भ्रष्टाचार टूटी सड़कें, रुका हुआ विकास याद आ रहा है।

श्री यादव रविवार को दिन भर जसवंत नगर कस्बे में रहे। उन्होंने सभाएं और नुक्कड़ सभायें न कर द्वार-द्वार जाकर लोगों से सीधा संपर्क साधा और वोट मांगे।दिन भर में वह कम से कम 50 प्रमुख वर्गों के लोगों के यहां गए और डिंपल को जिताने की अपील की।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव विश्वासघातीयों को सबक सिखाने का चुनाव है। एक विश्वासघाती, जो भाजपा में जाकर मिल गया है। जिसने हम से ही राजनीति सीखी है, आज हमारा और हमारे परिवार का विरोध कर रहा है ।ऐसे शख्स को इस चुनाव में ऐसी पटखनी देना है कि वह जीवन भर कभी राजनीति में उतरने करने की न सोचे।

शिवपाल ने कहा कि डिंपल यादव हमारे परिवार की सबसे सुलझी और सादगी पूर्ण जीवन जीने वाली महिला है ।उन्होंने अपनी जीवटता से हमारे परिवार के गिले-शिकवे मिटाने का काम किया है । अब जबकि हम और अखिलेश एक साथ हो गए हैं ,तो आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का झंडा पूरे प्रदेश फहरेगा। उत्तर प्रदेश में सत्ता पलट होगा और और अखिलेश फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।

उन्होंने यह भी कहा हम जब सत्ता में थे ,तो जातिवाद से दूर हट कर हर वर्ग, हर समाज का ख्याल रखते थे। मगर भारतीय जनता पार्टी तो किसी भी समाज का भला नहीं कर रही है। बल्कि देश और प्रदेश को गर्त में ले जा रही है। ऐसी भारतीय जनता पार्टी और उसके प्रत्याशी को मैनपुरी के लोकसभा उपचुनाव में हराकर मतदाता इस पार्टी को संदेश दे दे कि अब उनका समय खत्म हो गया है । यह चुनाव चूंकि नेताजी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने का चुनाव है, इसलिए सभी मतदाता जात पात संप्रदाय से उठकर डिंपल यादव को विजई बनाएं।

रविवार को शिवपाल सुबह 8 बजे ही जसवंतनगर आ गये और यहां के रेल मंडी इलाके से डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरू किया। उन्होंने रेलवे फाटक पर सुधीर यादव और जलधारी लाल शर्मा तथा रेल मंडी में मायाराम यादव के घर जाकर वहां जुटे सभी वर्गों के लोगों से संपर्क साधा। वह रेल मंडी हनुमान मंदिर के पास सर्वेश शाक्य के यहां पहुंचे और वहां जुटे शाक्य – कुशवाहा समाज के लोगों से भारी मतदान करने और डिंपल यादव को जिताने की अपील की

अपने संपर्क अभियान का उन्होंने आज ऐसा कार्यक्रम बनाया था कि वह हर वर्ग के घरों पर पहुंचे ।मोहन मढ़ैया मोहल्ला में वह पुद्दल संखवार के घर पहुंचे और संखवार समाज के लोगों से भेंट की। इसी मोहल्ले में वह राम कुमार गुप्ता के यहां पहुंचकर उन्होंने व्यापारी वर्ग से संपर्क किया ।वह हाजी रफीक सलीम अंसारी के प्रतिष्ठान और इसके बाद मोहम्मद अमजद के घर पहुंचे ,जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग और हाजी- हाफिज आदि मौजूद थे।

जब दोपहर में लुदपुरा मोहल्ले में पूर्व पालिकाध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता के घर पहुंचे, तो वहां बड़ी संख्या में जुटे वैश्य समाज के लोगों और महिलाओं ने उनका तिलक वंदन किया। इसी मोहल्ले में नगर के वरिष्ठ वकील रामशंकर एडवोकेट के यहां बड़ी संख्या में एकत्रित अनुसूचित जाति के लोगों से संपर्क साधा ।उन्होंने बहादुर संखवार, अनिल जाटव , दाताराम शंखवार के यहां भी लोगों से संपर्क किया।

जब स्टेशन रोड से गुजर रहे थे, तो वह नगर के सुप्रसिद्ध फर्नीचर विक्रेता लक्ष्मी नारायण एंड संस के प्रतिष्ठान पर भारी संख्या में जुटे विश्वकर्मा समाज के लोगों से उन्होंने वोट मांगे।

।अपना डोर टू डोर संपर्क बढ़ात शिवपाल सिंह कटरा बिल्लोचियां चौक मोहल्ले में मोहम्मद फारुख, मोहम्मद शहाबुद्दीन, फक्कड़ पुरा में हाजी मोहम्मद अहसान, पाक मोहम्मद मुकीम के घरों पर गए। जहां मुस्लिम समाज के लोगों से सीधा संपर्क साधा। फक्कड़ पुरा में ही उन्होंने लाखन सिंह बघेल के यहां पाल बघेल वोटरों से संवाद किया।

रात घिर आने के बावजूद उनका डोर टू डोर दौरा जारी रहा और वह कटरा खूबचंद में मोहम्मद जुबेर अंसारी के यहां गए और अंसारी समाज से डिंपल को पहले से बड़ी जीत जिताने की अपील की। महलई टोला में वह ब्राह्मण नेता और चेयरमैन पद के दावेदार विनय पांडे के यहां उन्होंने बड़ी संख्या में जुटे विभिन्न संप्रदाय के मध्य में अपना उद्बोधन दिया।

देर रात वह अहीर टोला मोहल्ले में दिलीप यादव के यहां उन्होंने यादव मतदाताओं से संपर्क किया। पालिका अध्यक्ष के लिए तैयारी कर रहे भागीरथ यादव के।सर्वाधिक भीड़ एकत्रित देखकर शिवपाल सिंह यादव गदगद हो गए। वहां उन्होंने मतदाताओं से कहा कि 5 दिसंबर को कोई भी मतदाता वोट डालने से न छूट पाए, जितनी ज्यादा संख्या में वोट पड़ेंगे, डिंपल यादव को उतनी ही बड़ी रिकॉर्ड जीत होगी।

करीब 14 घंटे चले शिवपाल सिंह के डोर टू डोर कार्यक्रम के दौरान उनके साथ उनके साथ नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ,जिला महासचिव अजेंद्र सिंह गौर, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, नगर महासचिव राजीव यादव, उद्योग व्यापार के नेता आलोक दिक्षित ,मोहम्मद कामिल, विद्याराम यादव ,नीरज यादव, अशोक क्रांतिकारी, सत्यनारायण पुद्दल , सत्यवती यादव, गोपाल गुप्ता मोहम्मद जहीर, मोहम्मद फारुख,राशिद सिद्दीकी,मजरुल्लाह लड्डन, सुभाष कठेरिया, अतुल जैन बजाज, प्रवीण जैन पिंटू विनोद कुमार जैन निक्का राम कुमार गुप्ता सर्वेश गुप्ता अशोक गुप्ता शांतनु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

डोर टू डोर अभियान में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से जुड़ी महिला कार्यकर्ताये भी साथ थी।

*रिपोर्ट – वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button