विद्युत उप केंद्रों पर तैनात संविदा कर्मी बिजली कर्मचारी हड़ताल पर गए
*3 महीने से उन्हें तनख्वाह नहीं मिली
फोटो- बिजली उपकेन्द्र कैसत पर नारेबाजी करते बिजली कर्मचारी
जसवतनगर(इटावा)।उत्तरप्रदेशपॉवर कारपोरेशन के क्षेत्र के 9 विद्युत उपकेंद्रों पर तैनात 100 से ज्यादा संविदा कर्मियों ने गुरूवार को नारेवाजी करते अपने कार्य का बहिष्कार कर दिया ।
कर्मचारियों को 3 माह से मिश्रा सिक्योरिटी कम्पनी द्वारा वेतन नहीं दिया गया है। तनख्वाह न मिलने के कारण इन संविदा कर्मियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न है। बच्चों की फीस जमा नही हो पा रही है और बच्चो का भविष्य अंधकार मे है।बेतन न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है ।बह लोग परेशान ही नहीं उनके यहां खाने पीने के भी लाले पड रहे है।
उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियो को भी अवगत कराया है , मगर ।उन्हे आश्वासन भर मिला। क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था इन संविदा कर्मियों पर ही आश्रित है, क्योंकि बिजली विभाग के नियमित कर्मचारी मुट्ठी भर ही है। है ।
संविदा कर्मियों एस एस ओ हिमांशु कुमार,दीपक कुमार ,आशीष कुमार, लाइनमैन जितेंद्र कुमार हैप्पी, प्रमोद कुमार , सर्वेश कुमार लाइनमैन लाल कुमार आशुतोष कुमार, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, प्रमोद कुमार सेकंड, रवि कुमार, बॉबी कुमार, अतुल कुमार, एसएसओ दीपक कुमार, हरिशकर, अखिलेश कुमार, विपिन कुमार, रजनीश कुमार आदि ने कहा कि अगर उन्हें भुगतान 25 नवम्वर तक नहीं मिला, तो वह आने वाली 26 तारीख को शांति पूर्ण बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन करेगे जिसकी सारी जिम्मेदारी उच्च अधिकारियों की होगी।
अधीक्षण अभियंता संजय प्रसाद का कहना है कि कम्पनी बालो से बात हुई है 26 तारीख तक उन्हे बेतन दिलाने प्रयास करेगे।
*वेदव्रत गुप्ता