डीएपी खाद के लिए जरूरतमंद किसानों की भीड़ कम नही हो रही, दूसरे दिन में पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया
अरुण दुबे।भरथना।कस्बा के बालूगंज मार्ग पर स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति पर मंगलवार की सुबह से डीएपी खाद के लिए जरूरतमंद किसानो की भीड़ जुटने लगी और सुबह 10 बजे तक परिसर व उसके बाहर बड़ी संख्या में किसान एकत्र हो गए, खाद का वितरण में देर होने पर मौजूद लोग हंगामा करने लगे जिसकी सूचना पर मौके पर पहुँचे पुलिस कर्मियों ने डीएपी लेने वालों किसानो कतार लगवाई गई, इस दौरान खूब धक्कामुक्की भी होती रही।
मौजूद किसान आशीष,अरुण,रामलाल आदि ने बताया कि डीएपी खाद के लिए सोमवार को भी आया था,नही मिलने आज फिर लाइन में लगना पड़ रहा है।