चौधरी सुघर सिंह कालेज में ‘गेम्स आफ मेडल’ प्रतियोगिताएं शुरू

* पहले दिन रेड और येलो हाउस का दबदबा

फोटो – गेम्स ऑफ मेडल प्रतियोगिताऔ का उद्घाटन करते अनुज मोंटी यादव ,परेड करते बच्चे

जसवंतनगर (इटावा)।चौ सुघर सिंह पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं ‘ गेम्स ऑफ मेडल’ का शानदार शुभारंभ हुआ।इनमे पहले दिन रेडऔर येलों हाउस का दबदबा रहा।

इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने फीता काटकर और परेड की सलामी लेकरकिया।

इन प्रतियोगिताओं में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के करीब 800 बच्चों ने अपने अपने हाउस से प्रतिभाग किया।

शुभारंभ के दौरान कालेज के चारों हाउस के बच्चों ने अपने अपने हाउस कप्तानों के साथ फ्लैग मार्च किया।इसके साथ ही आपस में प्रतिस्पर्धा का बिगुल बज गया। पहले दिन स्लो साईकल रेस, सेक रेस, रैबिट रेस, हर्डल रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।इनका बच्चों ने जमकर आनंद उठाया। अपने अपने हाउस को जीतकर पॉइंट्स दिलाने का उत्साह सभी बच्चों में दिखा। पहले दिन येलो हाउस और रेड हाउस ने ज्यादातर खेलों में जीत हासिल की और अधिकतम अंक प्राप्त किए। कार्यक्रम के दौरान समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

*वेदव्रत गुप्ता

______

Related Articles

Back to top button