प्रदेश सरकार बता रही युवाओं को पर्यटन का महत्व : जयवीर सिंह

फोटो: कार्यकर्ताओं के बीच प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जय वीर सिंह

जसवन्तनगर(इटावा)। उत्तर प्रदेश सरकार युवाओ एवं वच्चो मे शुरू से ही पर्यटन एवं संस्कृति के महत्व को विकसित करने की योजना बना रही है।

यहां कोठी कैस्त मे पत्रकारो से बातचीत करते हुये पर्यटन मंत्री जयबीर सिंह ने यह बात कही है।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन स्थलो को सवारने और प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र मे निवेष को प्रोत्साहन देते हुये उन्हे छूट देने का भी फैसला किया है। दूनिया भर के पर्यटको को आकर्षित करने के लिए पहल भी की है। धार्मिक, भौगोलिक और प्राकृतिक स्थलो को जोडकर सर्किट बनाने के अलावा नये बैकिल्पक पर्यटन केन्द्रो की स्थापना का खाका तैयार किया है।

इस मौके पर रामनरेश शर्मा, प्रशांत राव चौवे, सुवोध तिवारी, डा राज बहादुर सिंह यादव, राजेन्द्र चौहान, सुग्रीव धाकरे, गोविंद शर्मा, ओमदीप कश्यप, मोनू दुवे, अमित मिश्रा, श्रेयष मिश्रा, सत्यनारायम, राजवीर सिंह, आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

 

Related Articles

Back to top button