यूपी उपचुनाव में ट्रिपल लेयर चक्रव्यूह के जरिए BJP हासिल करेगी जीत

यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है। भारतीय जनता पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव के उपचुनाव में फतह के लिए ट्रिपल लेयर चक्रव्यूह तैयार किया है।

यूपी उपचुनाव की कमान खुद सीएम योगी ने संभाल ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीनों सीटों पर प्रचार करेंगे। मैनपुरी, रामपुर और खतौली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।   मंत्रियों को अलग-अलग सीटों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

बूथ संभालने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को लगाया जाएगा। पदाधिकारी भी घर घर जाकर संपर्क करेंगे। मंत्री गली मोहल्लों में उनकी जाति से जुड़े लोगों की बैठक कर समर्थन जुटाएंगे।

आजम खान को 27 माह तक सलाखों के पीछे रखवाने से लेकर सजा कराने तक में भाजपा युवा नेता आकाश सक्सेना का बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने न सिर्फ शिकायतें कीं बल्कि, राजस्व परिषद तक केस के मुख्य निगरानीकर्ता रहे।

आजम से आकाश की यह अदावत जगजाहिर है।आकाश सक्सेना पर कोई बड़ा पद न होते हुए भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। अब जब टिकट का नंबर आया तो आकाश सक्सेना पर ही पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने दोबारा भरोसा जताया है।

Related Articles

Back to top button