बकेवर अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
बकेवर इटावा। कस्बा बकेवर स्थित भरथना रोड बकेवर कन्या पाठशाला के सामने दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बकेवर अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा के नेतृत्व में प्रथम दिन एम एल सी द्विवेदी व सदर विधायक सरिता भदौरिया ने संयुक्त रूप से आयोजन का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ फीटा काटकर किया। साथसाथ फूलमाला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुये एम एलसी प्रयांश दत्त द्विवेदी ने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत लाभकारी है। खेलों से राष्ट्रीय एकता, सद्भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारे की भावना भी प्रबल होती है। स्पर्धा में प्रतिभागिता सबसे जरूरी है।
वहीं सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि खेल के मैदान में ही हम हार-जीत का सबक लेकर स्वस्थ मानसिकता का विकास कर सकते हैं। खेलों से मनुष्य में उचित निर्णय क्षमता का विकास होता है। ये मनोरंजन और व्यायाम का उत्तम मिश्रण है।
इसी के साथ साथ युवा गणेश राजपूत बृजेश शर्मा,हरनाथ सिंह, रामू मिश्रा, विवेक यादव, अन्नू शर्मा एड., जन्नू राजपूत ऋषि शुक्ला, भैया जी सहित अन्य लोग स्वागत समारोह में मौजूद रहे।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था में एस एस आई यशवन्त सिंह कस्बा इंचार्ज आर के वर्मा, लखना चौकी इंचार्ज संजय दुबे मय पुलिस फोर्स के मौजूद रहे। वहीं प्रथम दिवस कबड्डी आयोजन में आये आगन्तुकों का आयोजक आदित्य मोहन शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया।