मैनपुरी लोकसभा चुनाव को लेकर शस्त्र जमा कराने की अपील
*सीओ जसवंतनगर ने की बैठक
फोटो – बैठक करते क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान
जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को थाना जसवंतनगर में प्रधानों और संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक हुई जिसमें प्रधानों से असलाह धारी।लोगों के शस्त्र जमा कराने की अपील की गई।
थाना सभागार मे क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान की अध्यक्षता मे ग्राम प्रधानो तथा सभ्रात व्यक्तियो की एक बैठक आहुत की गई जिसमे असलाह धारको के शस्त्र जमा करने मे प्रधानो से अपील की गई और सभी तरह राजनैतिक प्रचार साफ कराने और पोस्टर, वैनर तथा दीबारो से तुरंत हटवाने की अपील की गई।
बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान ने की उन्होंने प्रधानों से अपील की कि वह
अराजक तत्वो पर कड़ी नजर रखे। अगर अराजक तत्व मतदाताओ को शराब का लालच तथा रूपये इत्यादि का प्रलोभन देते दिखें है, इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दे। जिसे गुप्त रखा जायेगा।
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कहा कि उन्हे हर हालत मे लोक सभा का चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से कराना है। पोलिंग बूथो पर भी प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करे।ताकि कोई गढवढी न हो सके।
बैठक में थानाध्यक्ष अब्दुल सलाम सिददकी, इंसपेक्टर क्राइम राजेश कुमार के अलावा प्रधान लक्ष्मीनारायन, संदीप कुमार, जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, आदि लोग उपस्थिति रहे।
– वेदव्रत गुप्ता