सुघर सिंह कालेज : बी.फार्मा के विद्यार्थी एक बार फिर जिला टॉप
फोटो सफल विद्यार्थियों के साथ कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव
जसवंतनगर (इटावा)। चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के बी फार्मा द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के घोषित हुए परीक्षाफल में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉलेज को जिले में सर्वोच्च स्थान दिलाया है।। कॉलेज के निदेशक डॉ राकेश कुमार सैनी ने बताया है शुक्रवार को घोषित परीक्षाफल में बी फार्मा द्वितीय सेमेस्टर के आकाश यादव और अमन सिंह ने संयुक्त रूप से 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में सबसे अधिक अंक प्राप्त करके कॉलेज और जिला दोनो ही टॉप भी किया है।
इसके अलावा किशन 83.10 प्रतिशत, अभय सिंह 81.10 प्रतिशत , लक्ष्मी 80 प्रतिशत, प्रियांशु 77 प्रतिशत आदि ने उत्कृष्ट परीक्षाफल दिया।
चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षाफल में नंदिनी तिवारी और शिवानी ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से जिले के टॉपर्स में स्थान बनाया। प्रियंका रॉय 79 प्रतिशत , मोहिनी 78 प्रतिशत, दीक्षा राठौर 75 प्रतिशत तथा अनुज 74 प्रतिशत आदि ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सभी सफल विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान करके बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन जिसमे भी होती है, उसके लिए किसी भी मिथक को तोड़ना कठिन नही होता।हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि अपनी मेहनत से आज कॉलेज को शीर्ष स्थान पर पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही अनुज यादव ने कॉलेज प्रबंधन और स्टाफ को भी बधाई दी कि जिन्होंने इन हीरों को तराशकर उनकी चमक को बढ़ाने का कार्य किया।
कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार, सागर सिंह, राजेश कुमार, रंजीत सोलंकी, विशाल सिंह, रचना सिंह, दीक्षा गुप्ता, शिप्रा, सिद्धि, शोभा, सुमित कुमारी आदि मौजूद रहे।
-वेदव्रत गुप्ता