जनपद मथुरा में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की फसल हुई बर्बाद
लोकेशन /- मथुरा/रिपोर्ट /- प्रताप सिंह
मथुरा–2 दिन से लगातार हो रही बारिश किसानों पर आफत बनकर टूटी है ,किसानों की धान और बाजरा की खड़ी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है, और सरसों की बुवाई पूरी तरह बर्बाद ।
यह तस्वीर है कृष्ण नगरी मथुरा की है, यहां के किसान लगातार दो दिन से हो रही बारिश से पूरी तरह बर्बाद हो चुका है खेतों में खड़ी बाजरा और धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है, बड़ी संख्या में लोगों ने सरसों की बुवाई भी की थी ,जो अब इस बारिश के चलते पूरी तरह नष्ट हो गई है, खेतों में पूरी तरह जलभराव हो गया है ,और अभी भी बारिश आने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
किसान और किसान संगठनों से जुड़े लोग लगातार प्रशासन और सरकार से यही उम्मीद कर रहे हैं, कि बर्बाद फसल का उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए, अगर और लगातार बारिश होती रही तो चुकंदर ,गोभी सब्जी वाली फसलों पर भी भारी नुकसान होने की संभावना रहेगी ।।
अन्नदाता फिर खून के आंसू रो रहा है जो जमा पूंजी उसने अपनी फसल उगाने में लगाई थी वह पूरी तरह बर्बाद हो गई है आपके साम को सरकार से आस है के उन्हें कुछ आर्थिक रुप में फसलों का मुआवजा मिले जिससे वह आगे सही तरीके से खेती कर सकें और अपने परिवार का भरण पोषण ।