Gurugram: पुरानी इमारत के एक हिस्से के ढहने से मलबे में दबे मजदूर, 2 मजदूरों की मौके पर हुई मौत

 गुरुग्राम शहर में एक पुरानी इमारत के एक हिस्से के ढहने के बाद उसके मलबे में दबकरएक मजदूर की मौत हो गई है, जिसका शव मलबे से निकाला गया है।एक मजदूर अभी भी अंदर फंसा हुआ है और उसे बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि, मलबे में से चार श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गया है। उन्होंने बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजे उद्योग विहार फेस-1 इलाके में हुआ, जब 12 मजदूर इमारत को गिराने के काम में जुटे थे।

 गुरुग्राम के सेक्टर 109 के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में एक अपार्टमेंट की छत का हिस्सा गिर गया है, जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई है और 5 से 6 लोगों के फंसे होने की जानकारी है।  पुलिस और फायर ब्रिगेड को जैसी ही जानकारी वो फौरन मौके पर पहुंच गए।इसी दौरान ये हादसा हुआ। घटना गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज वन की है, यहां प्लॉट संख्या 257 की इमारत गिरी है।

मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह बिल्डिंग 3 से 4 साल पुरानी थी। सोसायटी प्रबंधन को कुछ दिन पहले ही ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट मिला था, इसके कारण यहां पर श्रमिक काम कर रहे थे।

 

Related Articles

Back to top button