रायबरेली जय माता दी के जयकारे से गुंजा कंशमीरा गांव

हर साल की तरह इस बार भी कमेटी द्वारा कराए जा रहे हैं कार्यक्रम

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

महाराजगंज रायबरेली। जैसे की हम सबको पता है कि सोमवार से नवरात्रि माता रानी के दिन शुरू हुए हैं जिसमें क्षेत्र के चारों ओर माता रानी के जागरण आयोजन कीर्तन के कार्यक्रम देखने को मिल रहे हैं इसी कड़ी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कंशमीरा पोस्ट ओई में नवरात्रि के पहले दिन जवाबी कीर्तन व नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा नाच गाने का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर नवरात्रि के इन पावन दिनों को बिताते हैं। गांव के लोगों द्वारा माता रानी का प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडाल सजाया गया और माताजी की स्थापना की गई इसी के साथ सभी क्षेत्रवासियों द्वारा जय माता दी, जय माता दी के नारे सुनने को मिले जिससे पूरा कंशमीरा गांव भक्तिमय नजर आया। इस कार्यक्रम में मां दुर्गा कमेटी के आयोजक कर्ता दिलीप मौर्य, राहुल मीडिया प्रभारी, अखिलेश मौर्या,शिव प्रताप मौर्य,लवकुश मौर्य ,सुमित मौर्या ,देशराज मौर्या, हेमराज मौर्या, सूरज मौर्य , मनीष मौर्य,अनिल मौर्य ,ललित,अशोक ,राजू मौर्य शेरा मौर्य सहित सभी ग्रामवासी है।

Related Articles

Back to top button