मेट्रो रेलवे में काम करने वाले युवक की अपहरण करके हत्या

 *दोनो अभियुक्त गिरफ्तार*आला कत्ल, बाइक, मोबाइल बरामद

फाइल फोटो – मृतक यतींद्र कुमार उर्फ सीटू

जसवंतनगर(इटावा)। नई दिल्ली मेट्रो में संविदा पर सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करने वाले और यहां के कैस्त गांव के निवासी एक 25 वर्षीय युवक की अपहरण करने के बाद गला रेत कर हत्या कर दी गई।

थाना प्रभारी ए एस सिद्दीकी के नेतृत्व में पुलिस ने इस संगीन मामले में प्रकाश में आएग्राम नगला कुआं के दो अभियुक्तों अश्विनी पुत्र अजय कुमार एवं सुरजीत सिंह उर्फ काले पुत्र मानिकचंद को फौरी तलाश आरंभ कर कचौरा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।

मृतक युवक रविवार शाम से लापता था। युवक का शव सोमवार रात जसवन्तनगर के पश्चिमी किनारे पर वैकुंठी देवी मैरिज होम के पास पानी से भरे एक गड्ढे से पुलिस ने बरामद करके पोस्टमार्टम को भेजा है। इसे दोनो गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद किया गया है।

कैस्त गांव निवासी यतींद्र कुमार उर्फ सीटू पुत्र रमेश बाबू दिवाकर मेट्रो रेल की नौकरी से13 सितंबर को छुट्टी पर घर आया था।तब से वह अपने घर कैस्त में ही था। कुछ दिन पूर्व करीबी गांव नगला कुंआ के दो युवकों अश्वनी जाटव और सुरजीत सिंह जाटव से जसवंतनगर के बाजार में बाइक और सायकिल में भिडंत होने के बाद में कहासुनी एवं मारपीट हो गई थी। बताते हैं बाद में दोस्ती भी हो गई थी। मगर नगला कुंआ के ये युवक सीटू से बदला लेने की फिराक में भीतरी तौर पर जुटे रहे।

बताते हैं कि रविवार शाम को नगर में निकल रही राम बारात दिखाने के बहाने यतेंद्र उर्फ सीटू को लेने दोनो युवक उसके घर आए,मगर वह घर पर नही मिला, तो गांव के एक नाई की दुकान पर वह मिल गया और फिर सभी ने साथ में दारू पी।

इसके बाद सीटू रात को घर नहीं लौटा तो घरवालों को चिंता हुई ।दूसरे दिन उसकी खोजबीन की , जब फिर भी नहीं मिला,तब पुलिस को उसके अपहरण की आशंका के संबंध में सूचना दी गई।

सूचना में पुलिस को यह बात बताई गई थी कि उसे ग्राम नगला कुआं के दो युवक मेला दिखाने की कहकर साथ लिवा ले गए थे।इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते दोनों युवकों को खोज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवकों ने सीटू का शव नगर के पश्चिमी किनारे पर एक मैरिज होम के सामने खेत के किनारे ,पानी से भरे एक गड्ढे से बरामद करा दिया। उसका मोबाइल भी नामजद अभियुक्तों की निशानदेही पर एक अन्य स्थान से जमीन खोदकर पुलिस ने बरामद कर लिया।

शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसका गला धारदार हथियार से रेत कर उसकी हत्या की गई। गला रेतने में अभियुक्तों ने संभवतः ब्लेड का प्रयोग किया, यह संभावना थाना प्रभारी जसवन्तनगर अब्दुल सलाम सिद्दीकी द्वारा भी व्यक्त की गई है।

मृतक के पिता लोक निर्माण विभाग कानपुर में कर्मचारी है । मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा व अविवाहित था।परिवार में उसकी मां भी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकारते अपनी निशानदेही पर आला कत्ल और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद करा दी है ।घटना की जानकारी मिलते ही एस पी सिटी कपिलदेव सिंह और क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान रात ही मौकाये वारदात पर पहुंच गए थे।

अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धारा 364, 504, 302, 201 में न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जा रहा है।, पुलिस गिरफ्त में दोनो अभियुक्त

~वेदव्रत गुप्ता

 

 

 

Related Articles

Back to top button