रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से पहले भारी बारिश की आशंका व कई जगह पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अंतर्गत आज से होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के मद्देनजर पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर प्लान बनाया है।इस बीच ये खबर भी  आ रही हैं की इंडिया लीजेंड मैचों में कहीं बारिश न खलल डाल दे।  21 सितंबर को बागेश्वर, पिथौरागढ़ नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 से 25 सितंबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच होने हैं। इसमें भाग लेने के लिए भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज शहर में पहुंच चुके हैं। लिहाजा, यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।

क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता पूरी होने पर यदि अन्य वाहन आते हैं, तो लाडपुर तिराहा, पुलिया नंबर 06, पोस्ट ऑफिस तिराहा पर बैरियर लगाकर रोक दिए जाएंगे.23 और 24 सिंबर को भी राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश होगी। इसके साथ ही गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। दून में 22 सितंबर को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत इंडिया लीजेंड और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच होना है।

Related Articles

Back to top button