बकेवर, अधूरे नाला निर्माण से जलभराव की समस्या‌*

*अधूरे नाला निर्माण से जलभराव की समस्या‌*

बकेवर,इटावा। नगर पंचायत बकेवर के वीआईपी कहीं जाने वाली विद्या विहार कॉलोनी में ‌ बारिश जैसा मौसम साल भर बना रहता है। जहां एक ओर पूर्व में दो पंचवर्षीय चेयरमैन के कार्यकाल पूरे हो जाने के बावजूद भी आज भी जलभराव की स्थिति जस की तस बनी हुई है। बारिश और नाले का पानी खाली प्लाटों में लगातार भरा रहता है। मौजूदा समय में कॉलोनी के निवासी वायरल बुखार से जूझ रहे हैं उसके बावजूद जलभराव की समस्या होने के कारण और अधिक संक्रमण की आशंका पैदा होती है।

 

कई बार कॉलोनी के वाशिन्दे नालों का सही ढंग से निर्माण कराने की मांग कर चुके हैं। लेकिन हर बार जगह का चिन्हीकरण न होने से नाला निर्माण टाल दिया जाता है।
वीआईपी कॉलोनी विद्या विहार के वाशिंदे प्रवेश शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा पूर्व में बनाया गया नाला कहीं-कहीं पूर्ण रूप से खत्म है। सही नाले की ढलान ना होने से पूरे नाले का पानी मोहल्ले में ही खाली प्लाटों मकानों के आसपास भर जाता है। इस कॉलोनी के नाले का निर्माण लगभग 12 वर्ष पूर्व किया गया था। जिसको अधूरा छोड़ दिया गया। वही कॉलोनी तिवारीने निचले मकानों में ज्यादातर पानी भर जाने की समस्या बनी रहती है। इस कारण कॉलोनी के लोगों को डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसे गंभीर रोगों से जलभराव के कारण कब निजात मिलेगा।वही वाशिंदे शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या बनी रहने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे संक्रमण फैलने की अधिकतर आशंका बनी रहती है। इसके बावजूद प्रशासन का आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। वही कॉलोनी के वाशिंदों की लगातार बनी जलभराव की समस्या को देखते हुए प्रशासन को जल्द व सही ढंग से नाले का निर्माण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button