इटावा-जनपद के निचले इलाकों में चंबल नदी की बाढ़ का खतरा गहराया
इटावा। कोटा बैराज से 12 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के साथ ही मध्यप्रदेश के मंदसौर में चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध के भी सभी गेट खोल दिये गये है
बांध के 10 बड़े और 9 छोटे गेट खोले गए है इससे पहले 2019 में गांधी सागर बांध के सभी गेट खोले गए थे। गांधी सागर बांध की अधिकतम क्षमता 1313 फ़ीट है इस समय बांध का जल स्तर 1308.32 फ़ीट।गांधी सागर बांध के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र सहित राजस्थान के रावतभाटा, कोटा, सवाई माधोपुर सहित मध्यप्रदेश के शियोपूर सहित चंबल संभाग आगरा के पिनाहट में हाई अलर्ट घोषितबकर दिया गया है पिनाहट के 20 गांव के स्कूल बंद करा दिये गए है और अधिकारी लगातार चंदल पुल की निगरानी कर रहे है,अधिकारियों ने चंबल नंगी पर बने नहर के आपरेटिब सिस्टम के कमरे को दीवार लगाकर बंद कर दिया है जिससे इसमें लगी मशीन बाढ़ के पानी से छतिग्रस्त न हो पाए, इटावा जनपद में रात 10 बजे के बाद चंबल के जलस्तर बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है