कस्बा में डग्गामार बसों की आवाजाही एक बार फिर से शुरु
जिलाधिकारी इटावा के आदेशों को ताक पर रखकर कस्बा के अंदर से फिर एक बार डग्गामार स्लीपर बसों का आवागमन हुआ शुरु परिवाहन विभाग का अभियान पहुंचा ठंडे बस्ते में,,,,
कस्बा में एक दर्जन से अधिक ट्रैवलर्स एंजसी खुली हुई है लेकिन रजिस्टेशन का पता नहीं भगवान भरोसे चल रही है ट्रैवलर्स एंजेसी परिवाहन विभाग नहीं दे रहा इस ओर ध्यान,,,,
कुछ ट्रैवलर्स एंजेसी संचालक पूरे दिन सबारियों को एकत्रित करते है उसके बाद सबारियों को आटो में भर कर उन्हे हाईवे के समीप ले जाकर उन्हे बसों में भरते है,,, डग्गामार बसों पर परिवाहन विभाग की कार्यवाही केवल कुछ दिन ही देखने को मिली,,,
*कस्बा में डग्गामार बसों की आवाजाही एक बार फिर से शुरु होने लगी*
कस्बा में खुले एक ट्रैवलर्स संचलाक द्वारा बिना किसी डर के बसों को अंदर से बुलवाया जाता है उसके बाद सबारियों को बसों में भरते है लेकिन परिवाहन विभाग इस बात से अब अंजान बन रहा है,,,
*कस्बा के अंदर कोई भी डग्गामार बस नहीं आयेगी डीएम इटावा जिलाधिकारी इटावा अवनिश कुमार राय द्वारा*
जिलाधिकारी के सख्त आदेश जारी किया गया था कि कस्बा के अंदर से कोई भी डग्गामार बस नहीं आयेगी बावजूद इसके कि कस्बा के अंदर से फिर से एक बार डग्गामार स्लीपर बसों का आना प्रारम्भ हो गया है,,, कुछ ट्रैवलर्स एजेंसी संचालक हाईवे से सबारियों को बैठाने का कार्य कर रहे है,,
*राम जी तिवारी*