औरैया,डीएम ने अतिक्रमण मुक्त कराने को व्यापारियों व अधिकारियों के साथ की बैठक
शहर, बाजारों को सुन्दर व स्वच्छ बनाने के लिए सड़कें, फुटपाथ व नालियों से अपने आप से हटा लें अतिक्रमण-डी0एम0*
औरैया,डीएम ने अतिक्रमण मुक्त कराने को व्यापारियों व अधिकारियों के साथ की बैठक
*शहर, बाजारों को सुन्दर व स्वच्छ बनाने के लिए सड़कें, फुटपाथ व नालियों से अपने आप से हटा लें अतिक्रमण-डी0एम0*
दैनिक राष्ट्रीय त्याग ब्यूरो औरैया
*औरैया।* जनपद के सभी शहर, कस्बों को स्वच्छ, सुन्दर बनाने एवं उनके बाजारों, सड़कों, नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बिधूना, अजीतमल, दिबियापुर, फफूंद, अटसू, अछल्दा सहित औरैया शहर के सभी व्यापार मण्डलों के पदाधिाकरियों एवं चैयरमैन, अधिशाषी अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वेच्छा से व्यापारियों व दुकानदाराें से अतिक्रमण हटाने की अपील की है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी से प्रभावी संवाद स्थापित करते हुए बताया कि मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शहर, कस्बों को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए अभियान चलाकर अवैध पार्किंग, सड़कों, बाजारों, नाली, फुटपाथों, पर स्थायी व अस्थाई अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा है। उन्होने कहा कि इसके लिए आप सभी का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है, आप सभी को अपने प्रतिष्ठानों की सीमाऐं अच्छे से मालूम है , और यदि नही मालूम है , तो वह अपने अभिलेखों को एक बार पढ़कर जान लें, कि उनकी निर्धारित सीमा कहां तक है, उस सीमा के अंदर ही वह अपना सामान लगाऐं। उन्होने सभी व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वह अपने स्तर से अपने साथीयों, व्यापारियों, दुकानदारों से अपील करें कि वह आज से ही अपना अतिक्रमण हटाना प्रारम्भ कर दें , और सड़कों, फुटपाथ, नालियों, बाजारों को साफ-सुथरा बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। साथ ही उन्होने यह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि अतिक्रमण हर हाल में हटेगा , और फिर प्रशासन अपने स्तर से इंफोर्समेंट की कार्यवाही करते हुए हटाएगा तो इससे बेहतर है कि व्यापारी व दुकानदार अपने स्तर से स्वंय हटा लें। उन्होने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की मांग पर उप जिलाधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों व नगर निगम व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार में जिन नालियों पर किसी दुकानदार ने लोहे का जाल बनाकर कबर कर लिया है उसे टोडा नही जाए, बल्कि नाली सफाई करने के दौरान उसे खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सड़क, फुटपाथ के किनारें रेहडी, पटरी वालों को हटाने से पहले एक सुनिश्चित व्यवस्था प्रदान की जाए। उनको विस्थापित करने के लिए स्थान सुनिश्चित किया जाए, जहां पर वह अपना दुकान लगा सकें। व्यापरी की मांग पर उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बाजार में 100-100 मी0 की दूरी पर मोटर साइकिल स्टैण्ड की अस्थाई व्यवस्था कराए। उन्होने कहा कि बाजारों में जन सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है, इसके लिए व्यापारी संगठन टायलेट बनाने के लिए स्थान चिन्हित कर उपलब्ध करा दें, वहां पर जल्द टायलेट बनवा दिए जाएंगे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल वासित, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, एवं व्यापार मंडल के जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया