प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी के घर हुई छापेमारी, करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति से हटा पर्दा
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्लू) ने सतना में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी के घर छापा मारकर करोड़ों रुपए की संपत्ति का पता लगाया है.
ईओडब्लू के निरीक्षक प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम लगातार कार्रवाई जारी है.रीवा की आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रविवार सुबह 5 बजे सतना के मारुति नगर में रहने वाले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा के घर छापा मारा.
अफसर के खिलाफ लंबे समय से पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें मिल रही थीं. जब प्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के किसी अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.
जब मध्य प्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी पर ईओडब्लू ने छापामार कार्रवाई की है. कनिष्ठ वैज्ञानिक के पद पर पदस्थ सुशील कुमार मिश्रा को अपने शासकीय नौकरी के कार्यकाल में करीब 50 लाख का वेतन मिला है.