UPSC के नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल, राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक गलियारों में हचचल मच गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को इस नियुक्ति को लेकर सरकार को घेरा।

इतना ही नहीं, उन्होंने यूपीएससी का नाम तक बदल दिया है। इससे एक दिन पहले उन्होंने कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर सरकार को घेरते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की थी।

संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष मनोज सोनी को बनाया गया है।  उन्होंने एक समाचार पत्र का स्क्रीनशाट पोस्ट करते हुए यूपीएससी को नया नाम दिया। उन्होंने यूपीएसी को ‘यूनियन प्रचारक संघ आयोग’ करार देते हुए, सरकार पर आरोप लगाया कि भारत के संविधान को नष्ट किया जा रहा है।

गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष मनोज सोनी वडोदरा के महाराजा सैयाजीराव विश्वविद्यालय के वीसी रह चुके हैं। साथ ही राहुल गांधी ने जिस रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया है.

Related Articles

Back to top button