*औरैया,महिला से अभद्र व्यवहार करने पर दरोगा सस्पेंड*
थाने में तंबाकू थूक रहे दरोगा ने मृतक की पत्नी को दी थी गालियां, कहा था जा जो करना हो कर लेना*
*औरैया,महिला से अभद्र व्यवहार करने पर दरोगा सस्पेंड*
*थाने में तंबाकू थूक रहे दरोगा ने मृतक की पत्नी को दी थी गालियां, कहा था जा जो करना हो कर लेना*
*औरैया।* प्रदेश में सुशासन के नाम पर जनता ने फिर से योगी आदित्यनाथ को कुर्सी सौंपी है। जनपद के थाना दिबियापुर में एक दरोगा ने उस शासन को तार-तार कर दिया। मृतक के परिवार के साथ सहानुभूति की जगह दरोगा थाने में तंबाकू खाते हुए जमकर हडकाता है, और मृतक की पत्नी को भद्दी- भद्दी गालियां देता है। मृतक की पत्नी का सिर्फ इतना पूंछना था कि जिस ट्रैक्टर से उसके पति की मौत हुई है वह थाने से कैसे छूट गया। इस बात पर दरोगा जी अपना आपा खो बैठे और थाने में बैठे सब इस दरोगा की तानाशाही को देते हैं, लेकिन बोल कोई नहीं पाता है। आखिर नाम भी तो विशंभर पांडे है। जो खुद को थाने का दबंग फिल्म का चुलबुल पांडे मानते हैं। थाने में मौजूद किसी अन्य फरियादी ने यह वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को सस्पेंड कर दिया, साथ ही सीओ सिटी को जांच सौंपी है। आप को बताते चलें कि विगत 11 मार्च को ईट लाद कर जा रहे ट्रैक्टर ने वीजेएम कॉलेज दिबियापुर के पास बाइक में पीछे से टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक सवार सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवा क्षमा निवासी प्रताप उर्फ बलवंत की मौत हो गई थी। चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ट्रैक्टर थाने में ले गई थी। वहीं परिजनों ने में कोहराम मचा रहा था। जब मृतक की पत्नी हादसा करने वाले ट्रैक्टर का पता करने आई, तो थाना दिबियापुर में दरोगा विशंभर पांडे ने ट्रैक्टर कोर्ट से छूट जाने की बात कही। पूछने पर महिला को जमकर हडकाया। इसके अलावा उसे भद्दी-भद्दी गालियां भी दी थी। दरोगा जी सीट पर बैठे तंबाकू भी थूकते जा रहे थे। पूरा थाना यह सब देख रहा था, लेकिन कोई इस पर बोला नहीं। किसी ने वीडियो बनाकर देर रात वायरल कर दिया। सोशल मीडिया में पुलिस की इस कार्यशैली की जमकर किरकिरी हो रही है। मामला वायरल होने पर मामले की जांच सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव को सौपे जाने की बात एसपी औरैया के टि्वटर हैंडल पर दी गई है।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद