औरैया, रामलीला में विशाल धनुष यज्ञ देखने उमड़ी भीड़-*
*लक्ष्मण परुशराम संवाद सुनने को सुबह तक डटे रहे श्रोता*
*औरैया, रामलीला में विशाल धनुष यज्ञ देखने उमड़ी भीड़-*
*लक्ष्मण परुशराम संवाद सुनने को सुबह तक डटे रहे श्रोता*
*फफूंद,औरैया।* फफूंद क्षेत्र के गाँव कोठीपुर मे बाबा ब्रहमदेव महाराज के मंदिर पर बुधवार की रात सीता स्वयंवर,धनुष यज्ञ और परशुराम-लक्ष्मण संवाद की लीलाओं का मंचन किया गया।रामलीला देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी जो सुबह भोर तक डटी रही। बुधवार रात क्षेत्र के गांव कोठीपुर में बाबा ब्रहमदेव मंदिर पर आयोजित रामलीला कार्यक्रम के मंचन में राजा जनक के सजे हुए दरबार मे स्वयंवर में पहुंचे राजाओं ने भगवान शिव के धनुष को तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नही हो पाए।जिसे देख राजा जनक व्याकुल होकर बोल उठे की अगर वह जानते कि पृथ्वी वीरों से खाली है तो ऐसी प्रतिज्ञा ही नहीं करते।यह देख गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्री राम धनुष के पास जाकर धनुष को प्रणाम कर उठाते है और जैसे ही धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाते है वह टूट जाता है।सीता हाथ में जयमाल लेकर राम की ओर बढ़ती हैं और उनके गले में जयमाल डाल देती हैं।तभी भगवान परशुराम गर्जना करते हुए वहां पहुंचे, उन्हें देखकर कई राजा तो स्यंवर से भाग निकलते हैं,जो नहीं भाग पाए वो कांपने लगते हैं।शिव धनुष को खंडित देखकर परशुराम क्रोधित हो जाते हैं उसके बाद लक्ष्मण परुशराम संवाद होता है।कार्यक्रम सुबह दस बजे तक चलता रहा जिसे देखने के लिए श्रोताओं की भारी भीड़ डटी रही।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अंब्रेश पांडेय एडवोकेट,महाराज सिंह कुशवाह,उमाकांत दिवाकर,अमित दिवाकर,तेज सिंह कुशवाह,अद्धा बाबा आदि का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद